जगदलपुर। भारतीय राष्ट्रीय सद्भावना कांग्रेस ने सीसीएफ बस्तर को ज्ञापन सौंप कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में पदस्थ रेंजर अशोक सोनवानी को हटाए जाने की मांग की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि कांकेर व दंतेवाड़ा में पदस्थापना के दौरान रेंजर सोनवानी हमेशा विवादित रहे हैं। उन्होंने इको जिप्सी योजना शुरू होने के बाद माह अकटुबर, नवंबर और दिसम्बर 2017 तक समितियों से जमा की गई राशि नियम विरुद्ध खुद के पास रखी। बाद में जमा कराई गई राशि मे भी गड़बड़ी की आशंका है। रेंजर सोनवानी द्वारा कोलेंग मार्ग पर निर्माणाधीन सड़क निर्माण को वन नियमों का हवाला देते पहले तो बंद करवाया, फिर ग्रामीणों को उकसा कर दबाव बनवाया गया। इसके बाद सीसीएफ से अनुमति दिलाने के नाम पर ठेकेदार से बड़ा सौदा किया। रेंजर ने कोटमसर इलाके में पुलिया निर्माण में आर्थिक अनियमितता की भी आशंका है। संगठन ने रेंजर के कार्यकाल में हुए विभिन्न निर्माण कार्यों की जांच कराए जाने व उन्हें 15 दिवस के भीतर हटाए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने के दौरान मनीष गढ़पायले, नवीन ठाकुर, हरिशंकर सिंह आदि मौजूद थे।