29-06-2018 20:28:26 .
जगदलपुर । नोटबंदी के दौरान छत्तीसगढ़ के सहकारी बैंकों में 5 दिनों में ही लगभग 247 करोड़ रूपए जमा की राशि जमा हुई है। सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त हुई जानकारी से यह बात सामने आयी है। इस आरटीआई के सामने आने के बाद जोगी कांग्रेस ने मौजूदा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुवा है पूरे छत्तीसगढ़ में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला सहकारी बैंको का घेराव व धरना प्रदर्शन चालू कर दिया है । जनता कांग्रेस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक. आरटीआई लगाकर नाबार्ड से जानकारी मांगी गई थी जिसके तथ्य इस प्रकार है। 10 नवंबर 2016 से 14 नवंबर 2016 के बीच जिला सहकारी बैंक मर्यादित में मूल्य के पुराने नोट जमा हुए 10 नवंबर 2016 से 14 नवंबर 2016 के बीच अर्थात सिर्फ पांच दिनों में बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, रायपुर, जगदलपुर और राजनांदगाव के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित में क्रमशः 50 करोड़ 29 लाख, 56 करोड़ 96 लाख, 10 करोड़ 88 लाख, 29 करोड़ 33 लाख, 60 करोड़ 64 लाख और 38 करोड़ 77 लाख रूपए जमा किये गए हैं। इस आरटीआई के सामने आने के बाद जनता कांग्रेस को बीजेपी पर हमलावर होने का मौका मिल गया है। इसी मामले को लेकर जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जगदलपुर जिला सहकारी बैंक का घेराव किया साथ ही ज्ञपन के माध्यम से किसानों का ऋण माफ करने, मुआवजा एवं सूखा राहत देने की व नोट बन्दी के दौरान सर्वाधिक लेनदेन वाले खातेदारो का नाम उजागर करने मांग की जनता कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जावेद खान ने बताया कि नोटबंदी के दौरान छत्तीसगढ़ के सहकारी बैंकों में लगभग 280 करोड़ रुपयों की राशि जमा हुई है। जिसमे केवल 5 दिनों के भीतर सिर्फ जगदलपुर जिला सहकारी बैंक में ही 29 करोड़ 33 लाख रुपये का धन जमा किया जाता है 5 दिनों के भीतर इतनी बड़ी राशि का जमा होना बहुत से संदेह को जन्म देता है । प्रदेश भर के सहकारी बैंको में नोटबंदी के दौरान इस प्रकार का लेनदेन हुवा है । हमे शक है कि सहकारी बैंकों का दुरुपयोग कर कुछ भाजपा के नेताओ ने अपना काला धन इन बैंकों के माध्यम से सफेद किया है ।
आज के कार्यक्रम में जनता कांग्रेस के शहर जिला कमेटी, महिला कमेटी, युवा कमीटी, छात्र कमेटी , मजदूर यूनियन कमेटी व अन्य सभी प्रकोष्ट के लोगो ने भारी बारिश के बीच बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । आज के कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी अमित पांडे व विधानसभा सह प्रभारी श्री नरेंद्र भवानी , शहर जिला अध्यक्ष गौरिकांत मिश्रा ,महिला संभागीय अध्यक्ष तौसीफ जाहां , युवा संभागीय अध्यक्ष जावेद ख़ान ,मजदूर यूनियन के संभागीय अध्यक्ष अमीन शेख , शहर युवा अध्यक्ष राम साहू , ग्रामीण युवा अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव व मजदूर जिला अध्यक्ष श्री प्रतीक गुरू समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुवे ।
Comments
bleptes-
25-05-2021 18:44:10
<a href=http://vslasixv.com/>lasix without a script
bleptes-
24-06-2021 08:08:49
<a href=https://vsantabusev.com>buy antabuse online discount
bleptes-
10-07-2021 02:32:59
<a href=http://vsamoxilv.com/></a>
bleptes-
30-07-2021 05:46:18
<a href=https://cialiswwshop.com/>buy cialis online prescription</a>
bleptes-
23-08-2021 05:42:48
<a href=http://cialiswwshop.com/>cialis prices</a>