28-06-2018 13:09:14 .
न्यूज डेस्क । छत्तीसगढ़ समेत बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटे में मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है, जहां अगले 48 घंटे तक गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून प्रदेश में सक्रिय हो गया है जिसकी वजह से बस्तर, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर कोरबा, रायगढ़, गरियाबंद रायपुर के लिए अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है. आपको बता दे पिछले 48 घंटों से अलर्ट किये गए अधिकांश जिलों में मौसम बादलों से घिरा हुआ है, लेकिन जोरदार बारिश की खबर कहीं से नहीं आयी है. इधर बिना बारिश के ही बदलो का असर सामान्य जन जीवन पर पड़ रहा है बस्तर में हवाई उड़ानों से लेकर अन्य यातयात के साधन प्रभावित हुवे है। हालांकि माना जा रहा है कि अगले 48 घंटे में जोरदार बारिश हो सकती है। साथ ही इस अलर्ट के बाद एनडीआरएफ और छत्तीसगढ़ एसडीआरएफ की टीमो को अलर्ट मोड़ में रखा गया है ।