13-06-2018 22:21:56 .
जगदलपुर। शहर को कचरा मुक्त घोषित करने के लिए निगम द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है पर इतने प्रयासों के बाद भी पूरे शहर में साफ सफाई ढंग से नही हो पा रही है जगह जगह कचड़े के ढेर आपको दिख जाया करेंगे। ऐसी ही समस्याओ के निवारण के लिए युवा जनता कांग्रेस के बस्तर संभाग अध्यक्ष जावेद खान यहा अपने दल बल और 48 वार्डो लोगो को लेकर पहुँचे व आपत्ती दर्ज कराई, संभागीय अध्यक्ष जावेद खान,शहर जिला अध्यक्ष राम साहू,ग्रामीण जिला अध्यक्ष विजय श्रिवास्तव के नेतृत्व गुस्साये युजकांसी पहले तो निगम के प्रमुख द्वार पर जमकर नारेबाजी की और वहीं धरने पर बैठ गये पुलिस अधिकारियो के द्वारा निगम आयुक्त को इस बात की सूचना देने के बाद भी अपने चेंबर से बाहर नही आयुक्त के आने पर नाराज कार्यकर्ता आयुक्त के चेंबर मे घुस गये अंततः निगम आयुक्त हलधर ने आपत्ती पत्र को स्वीकार किया । युजकां ने नगर निगम की डोर टू डोर कचरा संग्रहण मे होने वाली लापरवाही आयुक्त को गिनाई । युजकां संभागीय अध्यक्ष जावेद खान ने बताया आज देश भर मे जनप्रतिनिधियो तथा बडे अधिकारियो को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मैडल लेने की होड लग गयी है इसमे अब जगदलपुर नगर पालिक निगम भी कूद गया है,आज निगम के अंतर्गत 90% क्षेत्रो की स्थिति जस की तस बनी हुई है हर चौक चौराहे गली मोहल्ले मे चारो तरफ गंदगी दिख जाया करेगी पर निगम प्रशासन इसको ताक पर रखकर झूठी प्रशंशा पाने और प्रधानमंत्री जी के हाथ से मैडल लेने झूठे दावा कर रहा है । जावेद दोनों मुख्य दलों पर आरोप लगाते हुवे कहा की नगर निगम मे वैसे तो कांग्रेस की सरकार है परंतु भाजपा मुख्य विपक्षी दल होने के बावजूद कांग्रेस की सहयोगी बी टीम बनकर शहर वासियो को बेवकूफ बना रही है,जिस विषय को लेकर युजकां ने आपत्ती दर्ज कराई है उसपर हमसे पहले विपक्ष मे बैठी भाजपा को आपत्ती दर्ज कराना था परंतु भाजपा के पार्षदगण तथा विपक्ष के नेता ने अपनी आंखे मूंद ली है जो साबित करता है कि निगम मे भाजपा कांग्रेस पार्टी की सहयोगी दल बी टीम के रूप मे काम कर रही है,हमने अपनी आपत्ती आयुक्त महोदय के पास दर्ज कराई है और लिखित रूप मे कहा है । यदि झूठे दावे कर निगम कोई मैडल या अवार्ड लाता है तो उसका पुरजोर विरोध युजकां करेगी । मैडल लेने से ज्यादा अच्छा है निगम का काम लोगो को दिखे आपको बता दे हल्की बारिश होने पर शहर का सबसे मुख्य शहीद पार्क चौक नाली की पानी से भर जाता है । इसके बावजूद निगम दावा करता है कि शहर को कचड़ा मुक्त कर दिया है । ऐसे कई जीवंत उद्धरण दिए जा सकते है जहाँ गंदगी भारी पड़ी हुई है । आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जावेद खान,राम साहू,विजय श्रिवास्तव, सुदीप महाराणा ,सूरज केशरवानी, संजय थोरिया, रितेश सिंह,इमरान खान,त्रिलोक सोरी,तियारी नेताम,रुपेश समरथ,सय्यद फुरकान,महेन्द्र कुमार,दिनेश साहनी, संतोष यादव, गौरी कांत मिश्रा, नरेन्द्र भवानी,गोलू,सुदीप महाराणा,शैलेन्द्र वर्मा,महेश कश्यप,मो अकरम,राजू साहू,ऊषा दास,स्याम सुंदर,निरूपा,छोटे बघेल,चिंकी धर मौजूद थे।