जगदलपुर। शाला त्यागी बच्चों को स्कूल तक लाने एवं उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा मुहिम चलाई जा रही है। इस अभियान के तहत किसी कारण वश स्कूल जाना छोड़ चुके बच्चो और नए छात्रों को स्कूल जाकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । बता दे देश में शिक्षा का अधिकार कानून तथा सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाओं के बावजूद लाखों बच्चे स्कूल शिक्षा की परिधि से बाहर है। जिसे देखते हुवे यह मुहिम एनएसयूआई द्वारा यह मुहिम चलाई जा रही है । पाम्पलेट बाट कर व लोगो से सीधे संवाद कर उन्हें बताया जा रहा है कि शिक्षा के बगैर जीवन में आगे बढ़ना कितना कठिन है अपने बच्चो को स्कूल में जरूर दाखिला दिला कर शिक्षित करें । ज्ञात हो की वर्ष 2014 में कराए गए एक स्वतंत्र सर्वेक्षण के अनुसार 6 से 14 साल की आयु समूह में स्कूल न जाने वाले बच्चों की संख्या 60.64 लाख थी। गत वर्ष संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट से भी उजागर हुआ कि भारत 2030 तक सबको शिक्षा देने के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएगा । जिसे देखते हुए बस्तियों शहरी सिमा से सटे गांवो में घर-घर जाकर इन बच्चों को स्कूल लाने की कोशिश की जा रही हैं। इस अभियान को एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष आसिफ अली, ज़िला महासचिव उस्मान रज़ा के संयुक्त नेतृत्व में चलाया जा रहा है ।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक अवस्थी, लोकेश चौधरी ,श्रेनिक जैन ,अमन खान, जयंत शर्मा, फ़ैसल नवी, तेजेस्वर भारती, माँज लिल्लाह, अमित दिवेदी मौजूद थे ।