12-06-2018 19:06:55 .
जगदलपुर | नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए बस्तर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। बस्तर पुलिस ने बैंग्लोर के रहने वाले अभय देवदास उर्फ लोड्डा को गिरफ्तार किया है ।
लोड्डा पर आरोप है कि वह सोसल मीडिया का उपयोग कर नक्सलियों की विज्ञप्ति जारी करने सहित नक्सल विचारधारा के प्रचार-प्रसार का काम करता था। अभय देवदास उर्फ लोड्डा की गिरफ्तारी के बाद बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा, डीआईजी रतनलाल डांगी, एसपी डी.श्रवण ने प्रेसवार्ता में बताया कि बैंग्लोर के रहने वाले अभय कॉलेज में ही नक्सलियों के संपर्क में आ गया वो कर्नाटक के नक्सली नेता साकेत राजन और केरल के गोविदन कुट्टी की किताब पीपुल्स मोर्चा से काफी प्रभावित था। नक्सली कैडर में अभय को प्रोपेगेंडा ब्यूरो की अहम जिम्मेदारी मिली थी इसके अलावा अभय, साकेत राजन की मृत्यु के पश्चात माओवादी साहित्य तैयार करने, विज्ञप्ति जारी करने और सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को सरकार विरोधी गतिविधियों से जोडऩे का काम करता रहा है। वह इंडिया माईक्रो फ़ायनेंस के नाम से अपना ब्लॉग संचालित करता था। अभय अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संस्थाओं के बीच समन्वय स्थापित करने का भी काम करता था।लोड्डा तकरीबन 15 देशों की यात्रा कर चुका है। वह बेल्जियम, रसिया, पेरिस, नीदरलैंड, मैक्सिको, इक्वाडोर, मलेशिया, कंबोडिया, सिंगापुर, लंडन, इंडोनेशिया, नेपाल सहित कई देशों में जा चुका है।स्वदेश वापसी पर 1.6.2018 को इसे गिरफ्तार किया गया ।