जगदलपुर । अगर आप अपने बच्चे में साइना, सिंधु या श्रीकांत की झलक देख रहे हैं । 7 जून से प्रारंभ होने वाले निशुल्क बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर में इन्हें भेजे । इस शिविर में बच्चों सहित हर वर्ग के खिलाड़ी बैडमिंटन की कोचिंग प्राप्त कर सकेंगे।बैडमिंटन संघ ने जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में भिलाई से कोच बुलवाए गए है। प्रशिक्षक के तौर पर पधारे रोहित दिवेकर प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक और संध्या 4:00 से 7:00 बजे तक प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम के इनडोर हॉल में बैडमिंटन की बारिकियाँ सिखाएंगे। बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए लंबे समय के बाद आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर को लेकर नवोदित खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।बड़ी संख्या में बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशिक्षण हेतु अपना पंजीयन भी करवा रहे हैं। शिविर के उद्घाटन मौके पर उपस्थित जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने खिलाड़ियों से मुखातिब होकर शिविर में अनुशासित तरीके से कोचिंग का लाभ लेने की सलाह दी। जिला बैडमिंटन संघ के सचिव राजेश त्रिपाठी ने जानकारी देते बताया कि प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी मैदान में ही अपना निशुल्क पंजीयन करवा सकते हैं उन्होंने बताया कि शिविर के समापन अवसर पर शिविर में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बस्तर जिला बैडमिंटन संघ की ओर से प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा शिविर शुभारंभ के मौके पर बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष कैलाश चौहान, सुनील खेडूलकर,सह सचिव समीर सेन,नितेश महंत,मीडिया प्रभारी सुब्बाराव,वरिष्ठ खिलाड़ी ऋषि हेमाणी,अनीष दीवान,शैलेंद्र भदौरिया, रविंद्र ठाकुर,सुखबीर सिंह,मधुसूदन टाह,निशांत मटलानी,सलमान,वैभव आदि उपस्थित रहे।