04-06-2018 22:11:45 .
जगदलपुर । यातायात नियमों का पालन नहीं करना अब महंगा पड़ेगा। नियम तोडऩे वालों का गाड़ी नंबर रिकार्ड के आधार पर , संबंधित व्यक्ति के घर अब सीधे चालान व समन भेजा जाएगा। यह नई व्यवस्था कुछ ही दिनों में चालू हो जायेगी । इसके तहत ड्यूटी में तैनात यातायात पुलिस के जवानों को नोटबुक दिया जायगा जिसमें यातयात नियमो का उल्लंघन जैसे रेड सिग्नल जम्प, तेजगति से वाहन चलाने, दुपहिया वाहन में तीन सवारी जैसे नियमो का पालन न करने वालो तत्काल गाड़ी का नंबर नोट किया जाएगा। तथा इस नम्बर के आधार पर उनके घर नोटिस भेजा जाएगा एवं 3 दिवस के भीतर चालान न पटाने पर प्रकरण बनाकर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
कैमरों की भी ली जायेगी मदद ।
शहर के चौक चौराहों में अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के मकसद से लगाये गए सीसी टीवी कैमरों की मदद भी ली जायेगी सीसी टीवी फुटेज के आधार पर भी यातयात नियमो का उल्लंघन करने वालो के घर सीधे चालान भेजा जायेगा ।
इस सम्बंध में यातायात प्रभारी मोहशीन खान ने बताया कि महानगरों की तर्ज पर इस व्यवस्था को लागू किया जा रहा है । इस अभियान का मकसद यातायात नियमो का उलंघन करने वालो पर कड़ी कार्यवाही करना है