01-06-2018 21:55:06 .
जगदलपुर | महारानी अस्पताल में सुविधाओं के अभाव के विरोध में युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को अनुपमा चौक पर काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया। इस आंदोलन को शहर के लोगों के अलावा ग्रामीणों ने भी समर्थन किया। युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव साकेत शुक्ला ने बताया कि महारानी हाॅस्पिटल प्रशासन का रवैया गैर जिम्मेदारी वाला है। इसका नुकसान लोगों को भुगतना पड़ता है। उन्होंने बताया कि महारानी हॉस्पिटल में लचर स्वास्थ्य सुविधाओं, खराब पड़ी सीटी स्कैन मशीन एवं अन्य जीवन रक्षक उपकरणों के अभाव में लगातार बस्तर की गरीब जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसे देखते हुए चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जिसके तहत आज अनुपमा चौक में ग्रामीण क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया ग्रामीणों के कहना है की महारानी अस्पताल में दूर अंचलो से आने के बावजूद चिकित्सा के दौरान सबसे ज़्यादा असुविधा उन्हें ही होती है जिस वजह से वो अस्पताल प्रशासन के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । अब तक सिटीस्कैन मशीन समेत अन्य जीवनरक्षक मशीनों को ठीक नहीं किया गया है जिससे लगातार गरीब जनता को इलाज़ में परेशानी हो रही है । जब तक जीवन रक्षक उपकरणों को ठीक नहीं किया जाता और महारानी अस्पताल में सुचारु रुप से इलाज चालू नहीं हो जाता तब तक युवा कांग्रेस अस्पताल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करता रहेगा । अस्पताल प्रशासन से हमारी यह मांग है कि महारानी हॉस्पिटल को जगदलपुर शहर की आबादी के अनुसार पर्याप्त बिस्तरों का जिला अस्पताल बनाया जाए । आज के कार्यक्रम में मुख्य रुप से कमलसाय कश्यप, सोन्धर कश्यप, केशव नाग, पिलूँ मंडावी, जोशेप कश्यप, घाशी नाग, राधे श्याम, शंकर कश्यप, मन्नू, राम, उस्मान रज़ा, अभिषेक अवस्थी, आसिफ़ अली और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।