जगदलपुर। शराब कोचिया विरोधी अभियान के तहत पुलिस द्वारा अंग्रेजी शराब के कोचिओं के खिलाफ लगातार आक्रामक कार्रवाई की जा रही है । पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते कई शराब कोचियों ने अब धंधा से तौबा कर लिया है। पुलिस के अभियान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस टीम द्वारा माह भर के भीतर कुल 165 लीटर शराब जप्त कर कोचियों पर प्रभावी कार्यवाही की है । इसी अभियान के तहत गुरुवार को लोहंडीगुड़ा एसडीओपी राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । यहां पुलिस ने एक लाख सत्तर हजार रुपये का अंग्रेजी शराब जप्त किया है । एसडीओपी राकेश कुर्रे ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि दो व्यक्ति शराब के कारोबार से जुड़े हुवे है और ये पूरे इलाके में शराब बेचने का काम कर रहे है । पुलिस टीम द्वारा पुख्ता सूचना के आधार पर छापामार कार्यवाही की गई इस कार्यवाही में छापरभनपुरी निवासी रिटू राम मंडावी, ताहकापाल निवासी जागतुराम मंडावी 1450 नग गोवा व 1738 नग इम्पीरियल ब्लू के साथ धराये आरोपियों के पास से जप्त शराब की कीमत एक लाख सत्तर हजार रुपये की आंकी गई है । आरोपियों को अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया है । आपको बता दे नए व्यवस्था के तहत शराब दुकानों संचालन सरकारी एजेंसी द्वारा करने व कोचिया प्रथा खत्म होने के बाद विदेशी शराब का अवैध कारोबार काफी बढ़ रहा था। इसे देखते हुए शराब कोचियों के विरूद्घ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में देशी शराब विक्रेताओं के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। पुलिस द्वारा कोचियों के विरूद्घ आक्रामक अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अब तक दर्जन भर कोचियों को जेल का रास्ता दिखाया जा चुका है।