09-05-2018 23:09:27 .
जगदलपुर । नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव चुनावी घोषणा पत्र में जनहित के मुद्दों को शामिल करने अपने दो दिवशीय दौरे पर जगदलपुर आये है। इस दौरे के तहत सिंहदेव जिला मुख्यालयों पर जाकर सभी वर्गों के लोगों से सीधे मुलाकात और रायशुमारी कर रहे हैं उनके इस अभियान का मकसद आने वाले विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में किन मुद्दों को शामिल किया जाए और चुनाव जीतने के बाद उसे लागू करे इस पर है । अपने अभियान के दौरान टीएस सिंहदेव दो दिन तक जगदलपुर में रहें यहां वे वकीलों, चैंबर ऑफ कॉमर्स, बस्तर सेवक मंडल आदि के प्रतिधियो व छात्रों, मेकाज के कर्मचारियों, पत्रकारों से सीधी मुलाकात कर उनसे रायशुमारी की । ऐसे ही एक कार्यक्रम में वे पत्रकारों से मिले जहां उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर लंबी चर्चा की इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से जाना कि, उनके जनहित के लिए क्या किया जा सकता है और किस तरह कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुद्दे शामिल किए जा सकते हैं। बस्तर के परिपेक्ष्य में उन्होंने कहाँ की कांग्रेस की सरकार बनी तो आदिवासी क्षेत्रों को छोड़कर पूर्णतः शराब बंदी की जायेगी । इस बार सामाजिक परिपेक्ष को देखते हुए विनिंग कैंडिडेट को टिकट दिया जायेगा । जलनीति बनाने के अलावा झीरम घाटी कांड की पुनः जांच करवाई जायगी । इस बार रेल मार्ग व जोरा नाला जैसे मुद्दों को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जायेगा ।आज के इस कार्यक्रम में महापौर जतिन जयसवाल, राजीव शर्मा , वरिष्ठ कांग्रेसी उमा शंकर शुक्ला, मलकीत सिंह गैदु, विधायक दीपक बैज, प्रशांत जैन, साकेत शुक्ला, सुशील मौर्य समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुवे ।