जगदलपुर । पहली बार बस्तर में जूनियर राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में राज्य स्तरीय खेल मुकाबले करवाए जाएंगे इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 400 खिलाड़ीयो के साथ 100 कोच हिस्सा लेंगे । ग्रामीण अंचल में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए ओपन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक के जूनियर खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा इस राज्य स्तरीय ओपन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कोई भी जूनियर खिलाड़ी शामिल हो सकता है। बस्तर जिला ऑलम्पिक संघ एवं बस्तर जिला एथलेटिक्स संघ के सदस्यों द्वारा आज इस विषय मे विस्तृत चर्चा की गई बस्तर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष संग्राम सिंह राणा ने बताया कि जगदलपुर में 24 एवं 25 अक्टूबर से राज्य स्तरीय ओपन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन इंदिरा स्टेडियम में किया जा रहा है खेल को लेकर अच्छा मैसेज पूरे प्रदेश में जाये इस लिए बस्तर में पहली बार इस तरह के ओपन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इस खेल महाकुंभ में 14/16/18/20 वर्ष के बालक बालिका खिलाड़ी शामिल होंगे साथ ही 40 इवेंट में 120 मैडल बाटे जाएंगे । प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के लिए रहने और अच्छे भोजन की व्यवस्था करवाना हमारी प्राथमिकता होगी। साथ ही पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने बोला कि शहर में नया क्रिकेट मैदान बनाने के साथ ही शहर के मौजूदा मैदान के उनयन का भी वो प्रयास करेंगे । ये होंगे इवेन्ट्स जूनियर राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 से 800, मीटर दौड़ लंबी कूद, गोला फेक जूनियर ट्रायथलॉन आदि विभिन्न प्रकार के खेल खेले जाएंगे । शनिवार को हुवे ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के बैठक में बस्तर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एन आर पाराशर बस्तर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष संग्राम सिंह राणा रजनीश पानीग्रही, रवींद्र पटनायक, दीपक देवांगन आदि अन्य लोग शामिल हुवे ।