07-05-2018 15:04:01 .
जगदलपुर । मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में शिशु गहन कक्ष का छज्जा रविवार की रात गिर गया ।छत के नीचे कुछ मासूम दब गए थे, जिन्हें परिजनों ने कर्मचारियों की मदद से बाहर निकाला । इन मासूमो को माँ के साथ सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया । मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात एनआईसीयू की छत भरभरा कर गिर गई । जिस कक्ष में यह हादसा हुआ उस कक्ष में करीब 10 बच्चे मौजूद थे. हालांकि घटना में किसी बच्चे के घायल होने की खबर सामने नही आई है । आपको बता दे यह हादसा हुवे तकरीबन 12 घंटे हो गए है पर अबतक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पे नही है । अस्पताल सूत्रों के मुताबिक इस वार्ड का हिस्सा सीपेज की वजह से कमजोर हो चुका था पिछले दिनों हुई बारिश से इसकी हालत और भी खराब हो गई जिस वजह से यह हादसा हुआ। सोमवार को मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने मेकॉज का घेराव कर दिया और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर मामला शांत हुआ. कांग्रेस के प्रदर्शन के चलते अस्पताल परिसर में एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा.