03-05-2018 22:34:10 .
जगदलपुर । महारानी अस्पताल के डिमरापाल में शिफ्ट होने के बाद मौजूदा अस्पताल के अस्तित्व व संचलन के मुद्दे को लेकर युवा जनता कांग्रेस छग जे के पदाधिकारी गुरुवार को बस्तर कलेक्टर से मिले युजकां के संभाग अध्यक्ष जावेद खान ने बताया कि सन् 1936 मे बस्तर रियासतकाल की महारानी प्रफुलकुमारी देवी जी का देहांत हुआ था जिनकी स्मृती मे सन् 1939 को महारानी अस्पताल की स्थापना की गयी थी जिस समय महारानी अस्पताल की स्थापना की गयी थी उस समय यह अस्पताल 50 बिस्तरो का हुआ करता था तथा उस दौरान पूरे बस्तर संभाग मे 12 अस्पताल थे जिनमें महारानी अस्पताल मुख्य रूप से हुआ करता था परंतु कुछ वर्षो से महारानी अस्पताल अव्यवस्थाओ और लापरवाही की भेंट चढा चुका है अब यह एक रिफर सेंटर बनकर रह गया है आगामी 16 मई से मेडिकल काॅलेज अपने नवीन भवन मे पूरी तरह स्थापित होने जा रहा है जिसके बाद शहर के ह्रदय स्थल में स्थित महारानी अस्पताल का संचालन कैसे किया जायेगा इस अस्पताल में ऐसी ही डॉक्टरों व स्टॉफ की कमी है आप सहज ही अंदाजा लगा सकते है कि डिमरापाल में स्थांतरण के बाद यहाँ की स्थिति कैसी होगी इन्ही सब विषयो को लेकर आज युवा जनता कांग्रेस छग जे के पदाधिकारी कलेक्टर से मिले जहां उन्होंने ज्ञपन सौप कर इस मामले पर प्रशासन की स्थिति स्पष्ट करने की मांग की साथ ही हमने यह मुख्य मांग रखी है महारानी अस्पताल जिला सैटप का संचालन जिला प्रशासन उठाए इसे किसी भी निजी हाँथो मे सौपा ना जाए । ज्ञापन सौपने में मुख्यरूप से बस्तर संभाग अध्यक्ष जावेद खान, सुदीप महाराणा, राम साहू,रूपेश समरथ, तैयारी लाल नेताम,मो इमरान व अन्य लोग शामिल हुवे ।