28-04-2018 21:55:49 .
जगदलपुर । यातायात पुलिस द्वारा मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत शनिवार को लालबाग मैदान में स्कूल बसों की चेकिंग की गई । इसके अलावा आमगुड़ा चौक , पंडरीपानी में वाहन चालकों को कोल्डड्रिंक पिला कर पाम्पलेट देकर जागरूक किया गया । इसके अलावा लालबाग परेड ग्राउंड में स्कूल बस की चेकिंग की गई जिसमें स्कूल बसों के चलेको को साफ शब्दों में सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाइन को पालन करने की बात कही गई| इस चेकिंग अभियान में यातायात से प्रभारी मोहसिन खान ASI सुदर्शन दुबे ,अखिलेश पाणिग्रही एवं आरटीओ से गौरव पटले अतुल तिवारी की संयुक्त टीम शामिल हुई । इसके साथ ही हम अकैडमी एवं एम एल बी स्कूल में वाद विवाद ओर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।आप को बता दे यातायात पुलिस की टीम बडंजी व लोहंडीगुड़ा पहुंचकर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले वाहन चालकों को पाम्पलेट , ऑडियो के माध्यम से यातयात नियमो का पालन कर वाहन चलाने अपील की गई एवं हाईवे पर हेलमेट की अनिवार्यता के संबंध में बताया गय ।