26-04-2018 16:34:01 .
जगदलपुर । शहर के शांतिनगर, नयामुण्डा व कुम्हारपारा इलाके में आईपीएल मैचों में सट्टा खिलाने वाले गिरोह को बुधवार पुलिस ने छापामारी कर पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह रायपुर, दुर्ग व नागपुर के बड़े खाईवाल के साथ मिलकर सट्टा कारोबार चला रहे थे हालांकि पुलिस इसकी तफ्तीश कर रही है पुलिस टीम ने अलग अलग जगहों से 5 खाईवालो को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 27 हजार रुपए से अधिक की नकदी व 4 मोबाइल जब्त किये हैं।
एडिशनल एसपी लखन पटले व लोहंडीगुड़ा एसडीओपी रोहित कुर्रे ने पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस व क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है । इसी कार्यवाही के दौरान बुधवार को क्राईम ब्रांच की टीम ने शांतिनगर, नयामुण्डा व कुम्हारपारा इलाके में सट्टा खिलाने वाले लोगो को पकड़ा है इनमे शांतिनगर वार्ड से प्रेममनी तिवारी, नयामुंडा तिरंगा चौक से रवि टेकाम व कुम्हारपारा इलाके के बड़े खाईवाल आशिष रावत, दिलीप कुमार, गोलू को पकड़ा है इन लोगो के पास से कुल 27 हजार से अधिक की राशि , मोबाइल फोन व सट्टे का हिसाब बरामद किया है । इसके साथ ही टीम द्वारा नायमुण्डा के दिनेश राव को 41 नग अंग्रेजी शराब के पौवे के साथ पकड़ा है । गौरतलब है कि क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रों में सट्टा व जुआ खिलाने वालो 15 आरोपियों पर कार्यवाही करते हुवे चार लाख सत्ताईस हजार रुपये बरामद किए है ।