जगदलपुर । सड़क सुरक्षा सप्ताह बुधवार को एक अलग अंदाज में नजर आया लोगो को रक्तदान करने के प्रति जागरूक के लिये यातायात प्रभारी मोहशीन खान समेत 25 लोगो ने मेकाज के ब्लड बैंक में रक्तदान किया । इस रक्त दान शिविर का उद्देश्य सड़क दुर्घटना में घायलों के लिए ब्लड की पूर्ति करना व लोगो को रक्तदान करने का संदेश देना था । इसके अलावा आज परपा थाने के निरीक्षक दुर्गेश शर्मा व यातयात की टीम द्वारा द्वारा दीप्ति कान्वेंट स्कूल एवं एग्रीकल्चर कॉलेज में छात्र छात्राओं यातायात शिक्षा का पाठ पढ़ाया गया तथा यातयात नियमो का पालन करने शपथ दिलाई गई । साथ ही गोल बाजार चौक में ट्रैफिक स्टाल लगाकर निःशुल्क कार्ड का वितरण किया गया। गौरतलब है कि यातायात पुलिस द्वारा लगातार लोगों को बताया जा रहा है कि देश में प्रति मिनट एक सड़क दुर्घटना होती है एवं प्रति 4 मिनट पर एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होती है। साथ ही सड़क पर होने वाली 78% दुर्घटनाएं मानवीय भूल के कारण होने की बात भी बताई गई। ऐसे में वाहन प्रयोग करते समय भूल ना कर सावधानियां बरतने की सलाह देते हुए सुरक्षित व सुखद यात्रा की अपील की गई। वहीं दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का इस्तेमाल करने को कहा गया.साथ ही ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल न करने एवं सड़क पार करने हेतु जेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग करने की बातें बतलाई गई .वहीं चार चक्का वाहन वालों को सीट बेल्ट लगाने पर बल दिया गया ।