25-04-2018 15:31:52 .
न्यूज़ डेस्क। देश के सबसे चर्चित थाऊमल हरपलानी उर्फ आसाराम रेप केस में जोधपुर हाईकोर्ट ने आसाराम को दोषी करार दिये जाने के बाद अब आसाराम की सजा का ऐलान भी कर दिया है। कोर्ट ने इस मामले में आसाराम को उम्र कैद की सजा सुनाई है, जिसके चलते अब आसाराम को अपनी बाकी बची उम्र भी सलाखों के पीछे ही गुजारनी पड़ेगी। इसके साथ ही दो अन्य दोषी करार दिये गए आरोपियों शिल्पी एवं शरद को भी 20-20 साल की सजा सुनाई गई है।
बता दें कि इस पूरे मामले की शुरूआत साल 2013 के अगस्त से उस समय शुरू होती थी है, जब 16 साल की एक लड़की ने आसाराम पर ये आरोप लगाते हुए पूरे देश को चौंका दिया था कि आश्राम में उसके साथ यौन शोषण किया गया। देश में जगह-जगह इस बात पर चर्चा हो ही रही थी कि क्या आसाराम के आश्राम में सचमुच इस तरह की घटनाएं होती है कि तभी पीड़िता के पिता ने इस मामले में ठीक दो दिन बाद थाने में रेप के खिलाफ रिपोर्ट लिखवा दी।
आसाराम पर कानून का शिकंजा उस वक्त और भी मजबूत हो गया जब पुलिस द्वारा पीड़िता के मेडिकल टेस्ट में रेप की पुष्टि हो गई। बाद में इस केस को राजस्थान पुलिस के पास ट्रांसफर कर दिया गया।
हालांकि, अब ये बात पुलिस की मेडिकल रिपोर्ट से साफ थी कि पीड़िता के साथ रेप हुआ है, लेकिन अभी भी आसाराम को पकड़ना या गिरफ्तार करना कानून के लिए इतना आसान नहीं था। पुलिस ने लोगों के बाबा को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन बावजूद उसके आसाराम हाजिर नहीं हुआ, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 342, 376 और 506 के तहत केस दर्ज मामले को आगे बढ़ा दिया।