20-04-2018 19:52:15 .
जगदलपुर । संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय मेकाज के महारानी अस्पताल में अव्यवस्था के खिलाफ आक्रोशित कांग्रेसियो नेशुक्रवार को हल्ला बोला । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उमा शंकर शुक्ल की अगुवाई में एक दल ने मेकाज अधीक्षक अविनाश मेश्राम से मुलाकात कर साफ शब्दों में मेकाज की हालत सुधरवाने का आग्रह किया साथ ही सिटी स्केन मशीन व मेकाज की अव्यवस्थाओं को जल्द नही सुधवाने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की बात भी कही । आपको बता दे संभाग का सबसे बड़ा हास्पिटल अब अव्यवस्थाओं का घर बन चुका है। बस्तर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखकर संभाग मुख्यालय में मेडिकल कालेज खोला गया, लेकिन जिस उद्देश्य को लेकर कालेज की स्थापना की गई उसका थोड़ा भी लाभ आमजनों को नहीं मिल रहा है। कुल मिलाकर नाम का मेडिकल कालेज किंतु काम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से भी बदतर है। कांग्रेसियो के दल ने आरोप लगाया कि मेडिकल कालेज के निरीक्षण के लिए जब-जब दिल्ली से एमसीआई की टीम आती है, मान्यता व दिखावे के लिए व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरस्त बना दिया जाता है और टीम के लौटते ही स्थिति फिर पहले जैसी हो जाती है। शुक्रवार को ज्ञपन सौपने के दौरान उमा शंकर शुकला, साकेत शुक्ला, प्रशांत जैन, संदीप जोशी, संदीप सिंह, सूरज, समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।