18-04-2018 18:42:16 .
जगदलपुर। कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे विधि प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष व सीनियर कांग्रेसी नेता संकल्प दुबे के कांग्रेस छोड़ने के बाद बयानबाजी शुरू हो गई। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्वारा संकल्प के पार्टी छोड़ने की फैसले को पदमुक्त किये जाने के बाद बौखलाहट में लिया गया फैसला बताया गया । वही इस बयान के बाद संकल्प दुबे ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस के इसी रीति व नीति से खफा होकर उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था कांग्रेस की कथनी और करनी में कितना अंतर है इस बात को आप इसी से समझ सकते है कि मेरे स्तीफा देने के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता मीडिया में अनाप शनाप बयान बाजी कर रहे है। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष और महामंत्री मेरे स्तीफा देने के बाद घर पर आ कर मन मुन्वल करने की कोशिश करते है ।इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और प्रभारी महामंत्री मुझे फोन कर इस्तीफा वापस लेने का आग्रह करते है अगर मैं अनर्गल या मीडिया स्पेस के लिए ऐसा कर राह हूँ तो कांग्रेस पार्टी के द्वारा मुझे मनाने की कोशिश क्यो की जा रही है साथ ही मेरे स्तीफ़े से पहले ही पार्टी ने मुझे पदमुक्त कर दिया था तो कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी किया पत्र या ईमेल सार्वजनिक करना चाहिए । मैं पुनः स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैंने कांग्रेस पार्टी इस लिये छोड़ा क्यों कि हम जैसे लोग लगातार पार्टी के लिए काम कर रहे थे और कुछ लोग पार्टी को अंदर से खोखला करने में लगे हुवे थे इसके अलावा दिल्ली से लिये जा रहे कुछ फैसले से मैं आहत था जिसकी वजह से मैन यह फैसला लिया ।