जगदलपुर । आंबेडकर जयंती के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक दिन के दौरे पर जगदलपुर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। उनके साथ प्रदेश सरकार के कुछ मंत्री व बीजेपी के कुछ नेता भी मौजूद थे। बता दे एसपीजी की कड़ाई की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वगत के लिए चुनिंदा लोगो को एयरपोर्ट पर आने की इजाजद दी गई थी मोदी की अगवानी के लिए जगदलपुर विमानतल पर महापौर जतिन जायसवाल , श्रीनिवास राव मद्दी , किरणदेव , जबिता मंडावी , संतोष बाफना , कमलचंद भंजदेव , बैदु राम कश्यप , सुभाऊ कश्यप सहित अन्य नेता मौजूद थे । स्वागत पंक्ति में सबसे आखरी में खड़े होने के बावजूद मोदी ने सबसे ज्यादा चर्चा कमलचंद भंजदेव से की हलाकि किस बात को लेके उनकी चर्चा हुई यह अभी स्पष्ट नहीं है नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ में यह चौथा दौरा है।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ करेंगे, जिसमें BPL परिवारों को 500000 रुपए तक के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएंगे।