जगदलपुर । जनता कांग्रेस छग जे के सुप्रीमो अजीत जोगी अपने छः दिवसीय बस्तर दौरे पर है । अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन अजीत जोगी चित्रकोट विधानसभा के नक्सल प्रभावित इलाके मारडूम मे एक विशाल जन सभा को संबोधित किया अपने संबोधन मे जोगी ने केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की रमन सरकार की जमकर खिंचाई की । जोगी ने कहा कि देश मे दो लबरा राजा है लबरा नंबर एक प्रधानमंत्री मोदी है जो केवल देश की जनता को बेवकूफ बना रहे है और लबरा नंबर दो रमन सिह है जो पिछले पंद्रह वर्षो से छत्तीसगढ की जनता के विश्वास के साथा खिलवाड कर रहे है। साथ ही उन्होंनेे कहा कि रमन सिह प्रदेश की जनता को धोखा दे रहे है उनकी अधिकतर योजनाए कागज से शुरू होकर कागज मे ही खत्म हो रही है आम जनता को इस सरकार से कोई फायदा नही मिल रहा,रमन का पिछला चुनावी घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा निकला एक भी वादे रमन ने पूरे नही किये प्रदेश तथा खास कर बस्तर मे स्थिती बत से बत्तर हो गई है किसान को उसके अनाज का उचित मुल्य नही मिल रहा,बीस लाख युवा बेरोजगार छत्तीसगढ मे घूम रहे है पर यह सरकार उन्हे नौकरी देने मे पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है,जोगी ने लोहन्डीगुडा क्षेत्र मे लगने वाले टाटा स्टील प्लांट को लेकर मंच से कहा जब प्लांट लग ही नही रहा है तो सरकार को किसानो की जमीन वापस कर देनी चाहिए, यदि जमीन वापस नही हुई तो जोगी ने मंच से किसानो को कहा किसान प्लांट को दी गई मे खेती करना शुरू करें जमीन को पडिया जाने ना दें,जोगी ने जन सभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि अब प्रदेश मे क्षेत्रीय दल ही प्रदेश की समस्याओ का समाधान और विकास कर सकती है दिल्ली मे बैठे लोगो के बस की बात नही छत्तीसगढ का विकास करना,जोगी ने मंच से एक एक कर स्टाम पेपर में बनाए गए चुनावी शपथ पत्र को विस्तार मे लोगो की बताया। मारडूम सभा मे सैकडो लोगो ने अजीत जोगी के समक्ष पार्टी की प्रार्थमिक सदस्यता ग्रहण की । सभा मे मुख्य रूप से बस्तर लोकसभा प्रभारी कोण्डल राव,चित्रकोट उप जिला अध्यक्ष टंकेश्वर भारद्वाज,बोमडा रा मंडावी,बलीराम कश्यप,लिबरू राम,भूनेश्वर नाग,कमलेश ठाकुर,अमित पाण्डे,के के वासुदेवन, जावेद खान, राम साहू, जोबिन्स पापाचंद, नरेन्द्र मिश्रा वेंकट राव तथा बडी संख्या मे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।