27-03-2018 07:59:59 .
जगदलपुर। आम लोगो को गर्मी से राहत दिलाने व स्विमिंग के प्रति जागृत करने के लिए शहर के मध्य स्थित स्विमिंग पूल को पुनः शुरू कर दिया गया है । तैराकी का लुफ्त उठाने वाले लोगो को इस बार निगम द्वारा जारी किए गए सुरक्षा नियमो का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है। नियम नही पालन करने की स्थिति में ऐसे लोगो पर अब शाक्त कार्यवाही भी की जा रही है सुरक्षा नियमो की अनदेखी करने वालो को स्विमिंग के लिए प्रतिबंधित कर दिया जा रहा है । वनिष दुबे के स्विमिंग पूल प्रभारी बनते ही निगम आयुक्त द्वारा जारी किए गए नियमो का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है । आपको बता दे स्विमिंग पूल में सुरक्षा के लिए जारी नियमो का सही ढंग से पालन नही करने के चलते रविवार को पांच युवकों को निगम आयुक्त ने स्विमिंग के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। स्विमिंग पूल प्रभारी ने बताया कि निगम आयुक्त ए के हालदार ने स्पष्ट किया कि उक्त युवक सुरक्षा को ताक में रखते हुए छलांग लगा रहे थे तथा बिना कोच की अनुमति के गहराई वाले हिस्से में तैरने की कोशिश कर रहे थे।
कुछ दिनों पूर्व में दुर्घटना में एक युवक की मौत हो चुकी है व नगर निगम के चार कर्मचारियों पर एफ आई आर दर्ज है। अतः कोच के निर्देशों का पालन न करने पर तत्काल ऐसे व्यक्ति को स्विमिंग पूल से बाहर किया जा रहा है व भविष्य में उनके स्विमिंग पूल में प्रवेश पर प्रतिबंधित भी लगाया जा रहा है स्विमिंग पूल में जो भी व्यक्ति (महिला एवं पुरुष) आतें हैं उन्हें स्विमिंग कोच एवं प्रभारी के मार्गदर्शन में ही स्विमिंग की अनुमति प्रदान होगी ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। शहर के उन पांच युवकों के नाम,पिता का नाम एवं पते आयुक्त द्वारा आदेश सहित जारी किए गए हैं जो भविष्य में स्विमिंग पूल में प्रवेश नही कर पाएंगे। जिसमें अनामय पिता सुरेंद्र मंडल,पथरागुड़ा, तुषाण सिंग पिता आर्यन सिंग गीदम रोड,पृथ्वी सिंग पिता जगपाल सिंग गीदम रोड, सावन साव पिता तुलसी साव पथरागुड़ा, गगनदीप सिंग पिता जी एस सिंग गीदम रोड शामिल हैं। इस कार्यवाही से अब यह तो स्पष्ट हो गया है नगर निगम प्रशासन अब स्विमिंग पूल को वाटर पार्क की तरह न चलाकर स्विमिंग पूल को बस्तर की प्रतिभावों को आगे लाने के लिए उपयोग में लाने वाला है ।