22-03-2018 23:29:04 .
जगदलपुर । अपनी छः सुत्रीय मांगो को लेकर धरने पर बैठे आंगनबाडी कार्यकर्ताओ की आवाज मजबूत करने जनता कांग्रेस उनके साथ खड़ी हुई । आज धरना स्थल पहुच कर जनता कांग्रेस छग जे ने इन कार्यकर्ताओ को अपना समर्थन दिया,जोगी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता,जावेद खान धरने पर बैठे कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश दोनो जगह भाजपा की सरकार होते हुए भी प्रदेश की स्थिती बद से बदत्तर होती जा रही है,आज प्रदेश मे कर्मचारी वर्ग अपने कार्य स्थल पर कम धरना स्थल पर ज्यादा दिखाई देते है और इसकी वजह रमन सरकार की दमन नीति और विफलता प्रमुख कारण है,जावेद ने कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिका ये वो लोग है जो आज शहर से लेकर ग्रामीण इलाको मे विपरीत परिस्थितियो मे देश तथा राज्य के भविष्य निर्माण मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है इनके संपर्क मे ही सर्वप्रथम एक शिशु अपने परिवार के बाद आता है और ये कार्यकर्ता उस शिशु को मां के जैसा प्यार देकर उनका भविष्य निर्माण करने मे जुट जाती है और आज उन्ही भविष्य निर्माताओ को अपने हक की लडाई लडने कडी धूप मे बैठना पड रहा है जो छत्तीसगढ के लिए दुर्भाग्य का विषय है ,जावेद ने अपने संबोधन मे कार्यकर्ताओ को बताया कि छत्तीसगढ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने आप लोगो की उपयोगिता और महत्व को देखते हुए 100 रुपये के स्टांप पेपर मे जो शपथ पत्र बनाया है उसमे आंगनबाडी कार्यकर्ताओ को नियमित करने की बात कही है जो कि देश के इतिहास मे पहली बार ऐसा हुआ है, जावेद ने कहा छत्तीसगढ के लोगो की समस्याओ का निराकरण करना रमन सिंह के बस की बात नही क्योकि उनकी सरकार छत्तीसगढ से नही दिल्ली से चलती है और दिल्ली वालो को छत्तीसगढियो की बस्तरवासियो की पीड़ा दिखाई नही देती छत्तीसगढ के लोगो की समस्याओ का समाधान छत्तीसगढ की ही राजनितिक पार्टी कर सकती है जावेद ने धरने पर बैठे आंगनबाडी कार्यकर्ताओ को भरोसा दिलाया उनकी सभी छः सुत्रीय मांगे जायज है और पूरी पार्टी ही नही स्वयं अजीत जोगी भी उनके आंदोलन के साथ खडे है। समर्थन देने जनता कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता,जावेद खान, विजय श्रिवास्तव,राम साहू, अमीन शेख, प्रतीक गुरू व अन्य धरना स्थल पहुचे थे।