16-03-2018 20:07:11 .
जगदलपुर । बस्तर चौकी पुलिस ने शुक्रवार को दो गाड़ीयो में गांजा परिवहन किया जा रहा एक क्विंट 63 किलो गांजा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी गांजे को उड़ीसा से महाराष्ट्र ले जा रहे थे । पकड़े गए गांजा की बाजार में कीमत ग्यारह लाख आंकी गई है
मामले का खुलासा करते हुवे सीएसपी डॉ यूलैंडन यार्क ने बताया कि पुलिस को सटीक खबर मिली थी कि कुछ लोग महाराष्ट्र पासिंग की गाड़ी में उड़ीसा से गांजे की बड़ी खेप लेकर आ रहे है इसके बाद बस्तर चौकी मेनरोड में चैकपोस्ट लगाकर सभी गाड़ियों की जांच शुरू की गई तभी एक सफेद रंग की टवेरा MH 26 v 2169 गुजरने लगी इस दौरान वाहन की सघनता से चैकिंग की गई तो वहन से गांजा बरामद हुआ अभी चैकिंग चल ही रही थी कि एक ओर जायलो CG10 H 5681 की तलासी ली गई जिसमें भी गांजा बरामद हुआ दोनो गाड़ियों से कुल एक क्विंट 63 किलो गांजा बरामद किया । उन्होंने बताता की अमूमन गांजा तस्कर रात के वक्त गांजे की तस्करी करते है पर ये तस्कर बड़े शातिर थे इन्होंने पूरी प्लानिंग के तहत इस काम को दिन में अंजाम देने की कोशिश की पर पुलिस की सजगता से धराये गए । आरोपियों में इरशाद अली, रविन्द्र, सुनीता,राजू वर्मा, नवताली, कमला बाई आदि शामिल है आरोपियों से पूछताछ में पता पड़ा कि इससे पहले भी वो गांजे की तस्करी कर चुके है । सभी तस्करो पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।