13-03-2018 21:43:52 .
जगदलपुर । विधायक संतोष बाफना द्वारा एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार के बाद बवाल थमने का नाम नही ले रहा है । इस साक्षात्कार के बाद आप पार्टी और जनता कांग्रेस ने उनके खिलाफ चौतरफा मोर्चा खोला हुवा है । इस कथित साक्षात्कार में दिए गए अंश के बाद
जनता कांग्रेस छग जे के पदाधिकारी आज बस्तर संभाग मुख्यालय मे प्रेस वार्ता कर विधायक संतोष बाफना को आड़े हाथो लिया,पदाधिकारीयो ने कहा टिकट कटने के डर तथा गिरते जनाधार को दबाने बाफना अनर्गल बयानबाजी कर रहे है।
आपको बता दे एक राष्ट्रीय अखबार मे छपे विधायक संतोष बाफना के कथित इन्टरव्यू मे बाफना से भाजपा मे चल रही गुटबाजी पर सवाल किया गया जिस पर उन्होंने गुटबाजी से इन्कार करते हुए कहा कि कुछ लोग परिवहन और साइडिंग के नाम पर माफिया राज चला रहे है जो काग्रेस जोगी काग्रेस और आप पार्टी को फंडिंग करते है और माफिया इन पार्टीयो को पोस रही है, इस बयान के बाद जोगी काग्रेसी विधायक बाफना पर काफी बिफरे नजर आए और फंडिंग के साक्ष्यो की मांग की,
प्रेस वार्ता के कर पदाधिकारीयो ने विधायक बाफना से पूछा किस आधार पर बाफना जोगी काग्रेस पर माफिया के फंडिंग का आरोप लगा रहे है, जोगी पार्टी के पदाधिकारीयो ने कहा बाफना जी स्पष्ट करे माफिया कौन है उनके नाम विधायक उजागर क्यो नही कर रहे, और गोलीकांड के दिन उनके परिवार के लोग तथा जिनका वो पालन पोषण करते है वो भी वहा मौजूद थे तो क्या वो लोग माफिया नही है, पदाधिकारीयो ने कहा आपसी वर्चस्व की लड़ाई मे बस्तर परिवहन संघ को विधायक ने बर्बाद कर दिया आज हजारो परिवहन चालक और मालक सड़क पर है जिसके जिम्मेदार विधायक है, जोगी पार्टी के पदाधिकारीयो ने विधायक बाफना पर आरोप लगाया कि जनता ने उन्हे जनता की सेवा के लिए चुना था परंतु वो आज केवल व्यापार कर रहे है रेल्वे साइडिंग, अवैध रेत खनन, जमीन व्यापार मे अप्रत्यक्ष रूप से कही ना कही उनकी हिस्सेदारी है, साथ ही प्रेस वार्ता में बताया कि महिला दिवस पर शासकीय आयोजन मे विधायक बाफना के द्वारा उनकी पार्टी के मोनो छपे वाले थैलो मे ग्रामीण महिलाओ को टिफिन बाटा गया जो कि शासकीय आयोजन का पूर्णतः दुरूपयोग है और प्रशासन का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, जोगी पार्टी जन संपर्क यात्रा को जन ठग यात्रा घोषित करती है जनता को ठगने के लिए प्रदेश भर मे भाजपा के विधायको के नेतृत्व मे यात्रा चलाई जा रही है इस यात्रा मे भी भीड जुटाने विधायक बाफना को निगम के डस्टबिन बटाने पड रहे है,
जोगी काग्रेस ने इस गंभीर आरोप पर काग्रेस के मौन रहने पर भी सवाल उठाए है और कहा है कि छत्तीसगढ मे और खासकर बस्तर मे काग्रेस भारतीय जनता पार्टी की बी टीम बन कर काम कर रही है इसीलिए इतने गंभीर आरोप के बाद भी काग्रेसियो की बोलती बंद है!
प्रेस वार्ता के माध्यम से जोगी काग्रेसियो ने यह भी जानकारी दी कि अजीत जोगी जी ने बस्तर कलेक्टर के नाम एक पत्र लिखा है जिसमे बस्तर परिवहन संघ को पुनः बहाल करने की माँग की है तथा एक एसआईटी जैसी टीम की गठन की मांग की है जो पूरे गोलीकांड मामले की निष्पक्ष जांचकर प्रशासन को रिपोर्ट सौपे!
प्रेस वार्ता मे मुख्य रूप से महिला जनता कांग्रेस की बस्तर संभागीय अध्यक्षा तौषीफ जहा,युवा जनता काग्रेस प्रदेश महासचिव रोजविन दास, युवा जनता कांग्रेस के बस्तर संभागीय अध्यक्ष, कोन्टा विधानसभा प्रभारी,बस्तर लोकसभा मीडिया प्रभारी(प्रवक्ता)जावेद खान, जगदलपुर विधानसभा प्रभारी अमित पाण्डेय,युवा जनता कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष राम साहू , प्रदेश संगठन मंत्री बस्तर विधानसभा प्रभारी नवनीत चांद , चित्रकोट जिलाध्यक्ष टंकेशवर भारद्वाज, चित्रकोट विधानसभा प्रभारी बोमडा राम मंडावी,व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंकज पटेल, दूबे जी, कोन्डागाँव प्रभारी के के वासुदेवन,युवा शहर उपाध्यक्ष इमरान खान,तथा काफी संख्या मे पदाधिकारी मौजूद थे