11-03-2018 20:41:32 .
जगदलपुर/सुकमा। लोक सुराज अभियान 2018 के तीसरे चरण के तहत् रविवार को इंजरम पहुंचे माननीय मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने इंजरम भेज्जी और राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बाइक से की यात्रा कर सड़क निर्माण में लगे सुरक्षा के दौरान शहीद हुए उन जवानों को श्रद्धांजलि और नमन किए। सुकमा जिले में एलडब्ल्युई सड़को के विकास में 7 प्रमुख सड़को का विकास किया जा रहा है जिसमे इंजरम भेज्जी सड़क मार्ग भी एक है इंजरम से भेज्जी की दूरी 20 किमी है जिसकी लागत 18.94 करोड़ है। उक्त सड़क का निर्माण कार्य 2015 से प्रारंभ किया गया, अतिसंवेदनशील इस सड़क के निर्माण के दरमियान 49 आई ई डी (लगभग432 किग्रा) बम बरामद किया गया है और सड़क निर्माण की सुरक्षा में 13 जवानो ने अपना बलिदान दिया है । उक्त सड़क के अंतिम भाग में वर्ष 2016 की लोक सुराज अभियान में मान. मुख्यमंत्री जी ने मोटरसायकल में यात्रा भी किया था। अन्य बाईकों में उच्च अधिकारी ने भी साथ में कुछ दूर तक की यात्रा की।