जगदलपुर । स्वच्छता अभियान के सहभागी बंनने आईजी, एसपी, डीआईजी कलेक्टर और मंत्री हाथोंं में झाडू लिए मेकाज पहुँचे मेडिकल कॉलेज की सफाई के लिए जब लोगो ने इन सब के हाथों में झाड़ू देखा तो किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि इतने बड़े-बड़े पदों में बैठे लोग इस तरह से सफाई का काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को सार्थक करने के लिए कल विशेष रूप से अभियान चलाया गया इस अभियान में मुख्य रूप से शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, आईजी विवेकानंद सिन्हा, डीआईजी सुंदर राज, एसपी आरिफ शेख और कलेक्टर धनंजय देवांगन सहित अन्य अफसर और नेता मेकॉज पहुंचे। इसके बाद सभी ने मेकाज के ओपीडी के पास से सफाई अभियान की शुरुआत की ओर देखते ही देखते मेकाज परिसर को साफ कर दिया यहां से करीब एक ट्रक कचरा निकला जिसे निगम और हॉस्पिटल प्रबंधन की मदद से ठिकाने लगाया। मेकॉज में बड़े-बड़े अफसरों और मंत्री को सफाई करते देख कुछ अन्य लोग भी इस काम में जुट गए। स्वच्छता पखवाड़े के तहत अफसर और नेता अलग-अलग संस्थानों में पहुंचकर सफाई अभियान में हिस्सा ले रहे हैं और इसके जरिए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।