08-03-2018 19:57:24 .
जगदलपुर । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दुनिया भर में महिलाओं और उनके जज्बे को सलाम किया जा रहा है। आज जगदलपुर में भी महिलाओं के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रम हुवे इस दौरान महिलाएं प्रमुख्ता के साथ अपनी बातें रखी । ऐसा ही एक विशाल कार्यक्रम पुलिस की पिंक टीम द्वारा आयोजित किया गया जिसमें सभी वार्डो और विभिन्न संस्थाओं के महिलाएं जमा हुई । इस कार्यक्रम में डीआईजी सुंदर राज पी व बस्तर एसपी डी श्रवण मुख्य रूप से शामिल हुवे। यहाँ वक्ताओं ने कहा कि महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए सक्षम बनें शिक्षा को अपनाएं इससे उनकी व समाज की भलाई होगी। पिंक टीम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एक महिला ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा सामान्य कद काठी की इस ग्रामीण महिला लखमे सोरी के पति की हत्या हाल ही में हथियार बंद माओवादियों ने कर दी थी । आपको बता दे लखमे सोरी का पति पंडरु धुर माओवादी इलाके छिंदगुर का सरपंच था जनविरोधी और मुखबिरी का कार्य करने का आरोप लगाते हुवे उसकी हत्या सशस्त्र नक्सलियों द्वारा कर दी गई थी । पिंक टीम के कार्यक्रम की शुरुवात लखमे सोरी के हाथो केक काटा कर हुई । केक काटने के दौरान स्लोगन वाला पिंक गुब्बारा लखमे के द्वारा हवा में छोड़ा गया । आज के कार्यक्रम में एसपी लखन पटले, भानपुरी एसडीओपी निमेष बरैया, सीएसपी डॉक्टर यूलेन्डन यार्क, कोतवाली टी आई कादिर खान समेत पुलिस के आला अधिकारियों समेत विंभिन्न समाजिक संस्थानों के लोग व अन्य मौजूद रहे ।