04-03-2018 22:20:37 .
जगदलपुर। पुलिस ने आज एक साथ दो मामलो का खुलासा किया है। भानपुरी एस.डी.ओ.पी निमेष बरैया व केशलूर एस.डी.ओ.पी डॉक्टर यूलेन्डन यार्क ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता ली इस प्रेस वार्ता में अखिलेश मिश्रा की हत्या की गुत्थी सुलझाने व शहर में हो रही बाईक चोरी का खुलासा किया । भानपुरी एस.डी.ओ.पी निमेष बरैया ने बताया की क्राइम ब्रांच टीम ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अलग अलग इलाकों से चोरी की गई 6 मोटर साइकिलें भी बरामद की हैं। पुलिस ने जिन 2 लोगो को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पैशन प्रो, एवेंजर, अपाचे, एच.एफ डीलक्स, होंडा स्कूटी, पैसन प्रो आदि गाड़िया बरामद की है । भनपुरी एस.डी.ओ.पी निमेष बरैया व केशलूर एस.डी.ओ.पी डॉक्टर यूलेन्डन यार्क ने रविवार को मीडिया के सामने चोर गिरोह का खुलासा किया और बताया कि कुछ माह से शहर सहित आसपास के इलाको से बाइक चोरी होने की संख्या बढ़ी थी। इसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के निर्देशन व मार्गदर्शन में चोरों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान में क्राईम ब्रांच की टीम को सफलता हाथ लगी है क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 लोग अपने अपने घर मे चोरी की गाड़ियां रखे है जुटाई गई जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच की टीम ने इनके पास से 6 बाईक बरामद की जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 30 हजार रुपये आकी गई है पकड़े गए आरोपी टेपचंद उर्फ कोलवा और पितो जानी द्वारा उक्त बाईक चोरी का होना स्वीकार किया है जिसकी आगे की कार्यवाही कोतवाली व बोधघाट थाने द्वारा किया जा रहा है । साथ ही गाड़ी के चेचिस व इंजन नम्बर की मिलान करने आरटीओ विभाग की मदद भी ली जा रही है । इसके अलावा कोड़ेनार थाना क्षेत्र के बागमुंडी पनेड़ा के किनारे 18 फरवरी को पुलिस ने रायपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कचना में रहने वाले युवक अखिलेश मिश्रा का शव बरामद किया था. अखिलेश सोनी टीवी के लिए रिकवरी का काम करता था. शव बरामद होने के बाद पुलिस उसके मौत के कारणों को जानने में जुटी हुई थी. इस बीच पुलिस को पीएम रिपोर्ट व अन्य ऐसे कई क्लू मिले, जिससे यह साबित हुआ कि अखिलेश की मौत प्राकृतिक नहीं थी, बल्कि उसकी हत्या की गई थी. इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की मदद से आरोपियों की पतासाजी शुरू की. इसी बीच पुलिस के हत्थे बागमुंडी के दो युवक चढ़े, जिनसे पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हो गया. सीएसपी यूलेंडन यार्क ने बताया कि बागमुंडी में रहने वाले 25 वर्षीय सनकु और पीलू ने नशे में धुत रिकवरी एजेंट से लूटपाट करने की कोशिश की थी. इसी दौरान एजेंट ने विरोध किया और हाथापाई में उसकी मौत हो गई. इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.