01-03-2018 16:25:34 .
जगदलपुर । होली पर हुडदंग मचाने वाले को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। अगर होली पर हुड़दंग या रंग गुलाल लगा के लोगों को परेशान करने वालों की होली थानों में मनेगी। होली के लिए पुलिस ने अपना प्लान तैयार कर लिया है। अमूमन होली के त्योहार के मद्देनजर पुलिस पर सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चुनौती रहती है लिहाजा होली के दौरान जिले का माहौल न बिगड़े और होली प्रेम और सौहार्द्र से मनाई जा सके इस लिए पुलिस ने तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है साथ ही संबंधित थाने के अधिकारियों को शांति कायम करने के लिए इलाके पर पैनी नजर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
हुड़दंग किया तो जान पड़ेगा जेल
प्रायः देखा गया है कि होली पर लोग नशा करके तेज आवाज में गाने बजाकर सड़कों पर हुड़दंग करते हैं। जबरदस्ती राहगीरों को रंग लगाते हैं, इसको लेकर कई बार होली पर लड़ाई झगड़े व मारपीट की घटनाएं हो जाती है। इन सब पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस के सामने चुनौती है कि वह किस तरह इस हुड़दंग को रोके।
कंट्रोल रूम से होगी सारे शहर की मॉनिटरिंग।
चौक चौराहो में लगे हाई रेजल्यूशन कैमरे से सारे शहर की मॉनिटरिंग की जायेगी । क्विक ऐक्शन टीमों को सीधे कंट्रोल रूम से दिशा निर्देश दिए जाएंगे ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से तुरंत निपटा जा सके ।
इस विषय पर चर्चा के दौरान सीएसपी डॉ यूलैंडन यार्क ने बताया कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में पुलिस बल की तैनाती किए गए है वही कुछ चिन्हित स्थानों पर सादे लिबास में बल की तैनाती होगी। त्योहार में उपद्रव फैलाने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से निबटेगी। इसके अलावा पूरे शहर की मोनेटरिंग कंट्रोल रूम से की जाएगी। साथ ही मुखौटो पर प्रतिबंध लगाया गया है । ध्वनि विस्तारकों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है तेज आवाज में डीजे आदि बजाने वालो पर भी कार्यवाही की जायेगी साथ ही उन्होंने लोगों से किसी भी तरह की अशांति फैलाने वाले की सूचना फौरन पुलिस को उपलब्ध करवाने की अपील भी की ।