जगदलपुर। यातायात नियमों को ताक पर रखते हुए तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले चालकों पर ब्रेक लगाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया पुलिस की इस कार्रवाई से जहां आमलोगो ने राहत की सांस ली वहीं नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले चालकों मे हड़कंप मचा रहा। पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्ग दर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक युलेंडन यॉर्क की मौजूदगी में जगदलपुर शहर में तेज रफ्तार बाइक चलाने वाले,बिना नंबर एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको के विरुद्ध यातायात पुलिस ने 3 बाइक पट्रोलिंग शहर के व्यस्तम मार्ग में लगाई एवं तेज रफ्तार से बाइक चलाने वाले चालको को ताक में रखकर कुम्हार पारा चौक एवं लालबाग के पास पकड़ कर बाइक यातायात थाने में खड़ा किया। कार्यवाही शहीद पार्क चौक के पास भी की गई जिसमें 10 बाइकर्स बिना नंबर के थाने में लाया गया एवं उनके परिजनों को बुलाकर सख्त हिदायत देकर सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार कल देर रात आनंद ढाबा के पास सरप्राइज चेकिंग कर ब्रीथ अनालाइसर मशीन के द्वारा शराब पीकर गाड़ी चला रहे 5 वाहनों पर कार्यवाही की गई। एवम लायसेंस निरस्त करने RTO से संपर्क किया गया। तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले बाइकर्स पर लगातार कार्यवाही यातायात पुलिस के द्वारा की जा रही है।यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।परिजनों को बुलाकर सख्त हिदायत दी जाएगी। इसी तारतम्य में आज 25 बाइक थाने लायी गयी ।