24-02-2018 20:35:07 .
जगदलपुर। जिला एवं सत्र न्यायालय में आज शिशु देखभाल कक्ष (किलकारी) का उद्घाटन किया गया । इस नवनिर्मित कक्ष का उद्घाटन
मुख्य न्यायाधीश टी राधाकृष्णन और अतरिक्त मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर (हाईकोर्ट) ने की। यह किलकारी केंद्र डीजे रामकुमार तिवारी, सीजीएम अच्छेलाल काछी व अन्य जजों के मार्गदर्शन में शुरु हुआ आपको बता दे सुनवाई में दंपति छोटे-छोटे बच्चों को भी लेकर आते हैं सुबह से शाम तक चलने वाली न्यायालयीन प्रक्रिया में बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है इनके सोने, खेलने के लिए कोई जगह नहीं रहती इन मासूम बच्चों की परेशानी को देखते हुए शिशु देखभाल कक्ष( किलकारी ) की स्थापना जिला एवं सत्र न्यायालय में की गई इस कक्ष में बच्चों के खेलने के लिए खिलौने के अलावा झूले व अन्य उपकरणों की व्यवस्था करवाई गई है इससे न्यायालीन प्रक्रिया के दौरान बच्चों को यहां रखा जा सकेगा,ताकि उन पर न्यायालीन प्रक्रिया का किसी प्रकार का असर न पड़े। स्थनीय जजों से पहल के बाद इस कक्ष का निर्माण अलेक्स जेंडर चेरियन व जितेंद्र राठी द्वारा निशुल्क करवाया गया है गौरतलब है कि अलेक्स जेंडर चेरियन को इलाज वाले बाबा के नाम से भी बस्तर में जाना जाता है ।