23-02-2018 23:58:21 .
जगदलपुर । बस्तर विधानसभा के बकावंड में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कार्यकर्ता सम्मेलन में मरवाही विधायक अमित जोगी उपस्थित हुए। अमित जोगी जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में एक कहावत है राम राज्य में दूध मिले और कृष्ण राज में घी रमन राज्य में दारू मिले चावल बेच के पी। आज रमन राज्य में यही स्थिति है,पहले लोगों को 35 किलो चावल मिलता था पर अब 7 किलो चावल मिल रहा है,यही है अच्छे दिन गेहूं भी नहीं मिलता, शक्कर भी नहीं मिलता,तेल भी नहीं मिलता, परंतु रमन सिंह के राज में तेल निकलता जरूर है ।बस्तर की सबसे अमीर धरती बकावंड की धरती है।रेत के मामले में सबसे समृद्ध बकावंड और रेत में वह शक्ति है जो पूरे क्षेत्र की तकदीर बदल सकती है।नगरनार में जो स्टील प्लांट है उसको बनाने के लिए पूरी रात यहीं से गई,पर बहुत दुख की बात है कि इस रेत का फायदा यहां के लोगों को नहीं मिल रहा।कुछ नेता लोग है जिन्होंने रेत के सारे ठेके लेकर रखे हैं रेत की तस्करी की जा रही है और उन तस्करों को BJP के नेताओं का खुला संरक्षण प्राप्त है।रेत का पैसा यहां की पंचायत और लोगों को मिलना चाहिए ।
अमित जोगी जी ने भरी सभा में लोगों से प्रस्ताव पारित करवाया कि यहां के रेत के सभी ठेके महिला समूह को दिया जाए सभी लोगों ने हाथ उठाकर इस प्रस्ताव को पारित किया।
अमित जोगी जी ने बस्तर में सड़कों और पुलों के नाम पर कमीशनखोरी की बात कही कुछ ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए यहां कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का राज चल रहा है।यहां के पुल बने और 1 साल में टूट गए ।यहां पुल ना होने के कारण हमारा बकावंड मकड़ी कोंडागांव बस्तर से कट गया है मुख्यमंत्री लोक स्वराज में आए और आश्वासन दिया कि पुल बन जाएगा पर आज 3 साल हो गए आज तक वह पुल नहीं बना।यह सिर्फ घोषणा वाली सरकार बनकर रह गई है।
अमित जोगी ने कहा कि संसाधन के मामले में बस्तर का सबसे समृद्ध ब्लॉक बकावंड है।उसके बाद भी बकावंड और बस्तर में सबसे ज्यादा 23000 बच्चे कुपोषित हैं।जब बस्तर में सबसे ज्यादा गन्ने और मक्के का उत्पादन हो रहा है रेत यहां है जंगल यहां है उसके बाद भी बच्चों को खाना नहीं मिल रहा है,और बच्चे कुपोषित हो रहे हैं।बस्तर के साथ यह अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा।हमारी सरकार आने पर सभी को भरपेट भोजन मिलेगा ।कोई बच्चा कुपोषित नहीं रहेगा।
बस्तर की नदियों का पानी लगातार कम होता जा रहा है।भाजपा सरकार इसके खिलाफ कोई आवाज नहीं उठा रही। ओडिशा और आंध्र में बांध बनते जा रहे हैं कोई आवाज नहीं उठा रहा ,विरोध करना चाहिए, पर सभी राष्ट्रीय पार्टियां चुप है।उसके खिलाफ आवाज क्षेत्रीय पार्टी ही उठा सकती है और हम इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं और करेंगे।
उड़ीसा में एक शौचालय बनाने के लिए ₹35000 मिलता है ,और छत्तीसगढ़ में मात्र ₹12000 यह सिर्फ क्षेत्रीय दल के लोग कर सकते हैं क्योंकि उनको दिल्ली में बैठे हुए आकाओं से कोई लेना-देना नहीं ।इसलिए आप सब छत्तीसगढ़ की क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे को चुने।
अमित जोगी जी ने बताया कि गन्ने और मक्के का उत्पादन सबसे ज्यादा बस्तर में हो रहा है।पर उसका उचित मूल्य किसानों को नहीं मिल रहा ।मक्के का समर्थन मूल्य 1445 रुपए बोला जा रहा है पर किसानों को मिलता सिर्फ ₹900। सरकार कोचियों और सेठों को फायदा पहुचा रही है।हमारे खून पसीने की कमाई को खा रहे हैं ।हमारी सरकार आने पर सभी किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा और उन्हें उचित मूल्य दिए जाएंगे ।
अमित जोगी जी ने बस्तर में आज तक एक भी शक्कर कारखाना नहीं खोले जाने को लेकर रमन सरकार पर जमकर बरसे।उन्होंने कहा कि बस्तर में इतना ज्यादा गन्ना होता है उसके बाद भी 14 सालों में यह सरकार एक कारखाना तक नहीं लगा पाई। हम यह संकल्प लेते हैं कि जिस दिन हम लोगों की सरकार बनेगी उसी दिन शुगर की फैक्ट्री की नीव बस्तर में रखी जाएगी।और 6 महीने में गन्ना फैक्टरी बनकर तैयार हो जाएगी ।और सभी किसानों का एक-एक गन्ना खरीदा जाएगा।
भाजपा सरकार ने अपने घोषणापत्र की एक भी घोषणाएं पूरी नहीं की ।हमारी पार्टी को शासन में आते ही हमारे शपथ पत्र की सभी घोषणाओं को पूरा किया जाएगा ।किसानों को युवाओं को महिलाओं के हित में काम किया जाएगा। सभी को 35 किलो चावल दिया जाएगा युवाओं को रोजगार दिया जाएगा ।अभी छत्तीसगढ़ में हमारे हिस्से की नौकरियों को दूसरे प्रदेश के लोगों को यह भाजपा सरकार बेच रही है ।इसलिए जोगी जी ने शपथ ली है कि छत्तीसगढ़ हिस्से की नौकरी प्रदेश के बाहर के लोगों को नहीं दी जाएगी ।अमित जोगी जी ने सभी लोगों से कहा कि आप लोग घर-घर जाकर जोगी जी के पार्टी के बारे में जोगी जी के शपथ पत्र को लोगों तक पहुंचाएं,और अगले 3 महीने में पूरे बस्तर में जोगी लहर फैला दें।वहां उपस्थित हजारों हजारों लोगों ने अबकी बार जोगी सरकार बनाने का नारा दिया।और सभी ने बस्तर में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रत्याशियों को जिताने की बात कही.।आज के कार्यक्रम में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के सोनसाय कश्यप नवनी चांद तौसीफ जहां पुलक भट्टाचार्य शिबू कश्यप दिनेश भारती गोविंद विशाल हेमराज भारती जावेद खान शंकर तिवारी राम केसरी सेठिया अमित पांडे सहित जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के सभी कार्यकर्ता और बस्तर के हजारों हजारों लोग उपस्थित थे।