22-02-2018 13:12:30 .
जगदलपुर, 21 फरवरी 2018/ रंग और उल्लास के पर्व होली को शांति और सद्भावनापूर्वक मनाया जाएगा। कलेक्टर बस्तर श्री धनंजय देवांगन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक विगत दिवस आयोजित की गई। बैठक में होली को प्रेम और सद्भाव का पर्व बताते हुए इसको गरिमामय ढंग से मनाने की अपील की गई। कलेक्टर श्री देवांगन ने होली के दौरान शालीनता भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होली का पर्व सद्भावना पूर्वक मनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनांे का सहयोग आवश्यक है।
https://youtu.be/26WRU4Ltx8Y
उन्होंने होलिका दहन के लिए हरे-भरे पेड़ न काटने और सड़क के बीचों-बीच होलिका दहन नहीं करने के लिए सख्ती से कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगाया गया है तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने पर कड़़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मुखौटे, पेंट, ज्वलनशील पदार्थ आदि का उपयोग करते हुये पाए जाने पर भी कार्यवाही की चेतावनी दी।
कलेक्टर ने कहा कि रासायनिक रंगों का उपयोग त्वचा के लिए हानिकारक है तथा रासायनिक रंगों का विक्रय करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि त्यौहार के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सतत निगरानी की जाएगी।
इस दिन शराब बिक्री पूर्णतः बंद रहेगी तथा हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सुरक्षा कारणों से विभिन्न तालाबों और नदी के घाटों में गोताखोरों की व्यवस्था रखी गई है। आपातकालीन स्थितियों में कमांडेंड होमगार्ड श्री एसके मारबल 9009062879, पुलिस नियंत्रण कक्ष 222170, आबकारी नियंत्रण कक्ष 237799 से सम्पर्क किया जा सकता है।
नगरनिगम की तरफ से 12 बजे तक जल आपूर्ति की जायेगी तथा आपात स्थिति को देखते हुए जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुले रहेंगे। वन विभाग की तरफ से रियायती दरों पर लकड़ियां उपलब्ध होगी, संबंधित विभाग से सम्पर्क कर लकड़ियां प्राप्त की जा सकती है। शांति समिति की बैठक में नगर के प्रबुद्ध जनों के अलावा अपर कलेक्टर श्री एच.एल. नायक, अनुविभागीय अधिकारी श्री अरविन्द एक्का, सीटी कोतवाली प्रभारी श्री ए.के. खान, यातायात प्रभारी श्री मोहसिन खान, आबकारी अधिकारी श्री मोहित जायसवाल, सी.एम.एच.ओ. डाॅ. नाग, कमांडेड होमगार्ड श्री एस.के. मारबल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं विभिन्न वार्डों के पार्षदगण मौजूद थे।