21-02-2018 20:47:35 .
जगदलपुर । चित्रकूट विधानसभा के किलेपाल में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कार्यकर्ता सम्मेलन में मरवाही विधायक अमित जोगी शामिल हुए 2018 के चुनावी शंखनाद का बिगुल फूंकते हुए अमित जोगी जी ने कहा कि रमन सिंह जी इसी मंच पर 7 घोषणा की थी लगभग 5 साल हो गए आज तक एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई यह सरकार घोषणा वाली सरकार बनकर रह गई है सिर्फ घोषणाएं की जाती हैं पर पूरी नहीं होती कटे कल्याण बास्तानार जहां सिंचाई का प्रतिशत एक परसेंट से भी कम है रमन सिंह जी ने कहा था कि यहां सिंचाई का प्रतिशत 10 गुना किया जाएगा पर इस विकासखंड में एक भी सिंचाई परियोजना ढंग से नहीं चल रही है जिसके कारण यहां के किसानों के खेत सूख रहे हैं और लोग पीने के पानी को तरस रहे ।एक अंगूर सिंचाई परियोजना है जो सिर्फ कागजों में चल रही है।बास्तानार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के नाम पर सबसे पिछड़ा विकास खंड है। यहां सड़के सिर्फ कागजों पर स्वीकृत है। 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री जी ने दंतेवाड़ा से बटन दबाकर घोषणा की थी कि डिलमिली में 40000 करोड़ रुपए खर्च करके मेगा स्टील प्लांट लगाया जाएगा घोषणा होते ही भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने डिलमिली के आसपास की सारी ज़मीनें खरीद ली। लता उसेंडी जी की वहां जमीन है हरीश कवासी लखमा की जमीन है,ऐसे कई भाजपा और कांग्रेस के नेता हैं जिनकी वहां जमीन है।यह मिलीभगत का बंदरबांट अब नहीं चलेगा।प्रधानमंत्री जी ने स्टील प्लांट लगाने की जो घोषणा की है वह बनाकर दूसरी बड़ी कंपनियों को बेचने के लिए की है।उस स्टील प्लांट में यहां के लोगों को नौकरी नहीं मिलेगी।दूसरे बड़ी कम्पनी को बेचने के शर्त पर सरकार स्टील प्लांट लगा रही है।हमने नई पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे इसीलिए बनाई है कि छत्तीसगढ़ और बस्तर के सारे फैसले छत्तीसगढ़ में हो।हमारा आलाकमान छत्तीसगढ़ की जनता है।हमारा संकल्प है एक ऐसे बस्तर का निर्माण जिसमें सभी युवाओं को नौकरी मिलेगी,बस्तर की नदियों पर जंगल पर जमीन पर नौकरी पर पहला अधिकार बस्तर वासी का होगा ।छत्तीसगढ़ में महिलाओं के ऊपर अपराध बढ़ते जा रहे हैं महिलाओं के अपराध के मामले में छत्तीसगढ़ देश में टॉप 3 पर है ।जोगी जी की सरकार बनने पर महिलाओं की सुरक्षा के ऊपर विशेष ध्यान दिया जाएगा।भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है।2013 के घोषणा पत्र में किसानों के लिए घोषणा किया था मुफ्त में बिजली देंगे कर्जा माफी करेंगे धान का समर्थन मूल्य ₹2400 देंगे,पर यह एक भी घोषणाएं उन्होंने पूरी नहीं की।जोगी जी ने सो रुपए के स्टांप पेपर में शपथ पत्र दिया है कि हमारी सरकार आई तो किसानों को मुफ्त बिजली देंगे कर्जा माफी करेंगे ₹2500 धान का समर्थन मूल्य देंगे और हमने यह सारी घोषणाएं स्टांप पेपर में की है।जिसको पूरा नहीं करने पर आप सब जोगी जी के खिलाफ केस कर सकते हैं।दूसरी पार्टी के नेता यहां आकर घोषणाएं करते हैं तो आप सब उनसे जरूर कहना कि कम से कम ₹10 के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र देकर घोषणा करें।अब बस्तर जाग गया है ,बस्तर के के लोग जाग गए,अब बस्तर के साथ अन्याय नहीं सहेंगे आज के कार्यक्रम में बस्तर लोकसभा प्रभारी कुंडल राव चित्रकूट विधानसभा प्रभारी नरेंद्र भवानी टंकेश्वर भारद्वाज जिला अध्यक्ष चित्रकूट विधानसभा गोंडा मंडावी कमलेश ठाकुर युवा जिला अध्यक्ष निबिरु कश्यप भुनेश्वर कश्यप शुक्ला शुक्ला मासूम मंडावी राजू सोनी कैलाश बघेल पीरु राम सहित क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।