रायपुर. विधानसभा में बजट अनुदान मांग पर चल रही चर्चा के दौरान चित्रकोट विधायक दीपक बैज ने प्रदेश सरकार पर खुलकर हमला बोला उन्होंने भाजपा सरकार पर कई संगीन आरोप लगाए हैं.उन्होंने सदन में बड़ी बेबाकी से आरोप लगाए की खुटपदर जैसे राजनैतिक षड्यंत्रो् के चलते नक्सली पैदा होते है । उन्होंने खुटपदर कांड का जिक्र करते हुए कहा कि निर्दोष लोगों को प्रताड़ित किया गया. इससे नक्सलाइट ही पैदा होंगे. पुलिस को मालूम था की इस मालमे में जिन्हें आरोपी बनाया जा रहा है वो निर्दोष है लेकिन राजनीतिक दबाव में पुलिस ने समझौता करते हुवे यह कार्यवाही की उन्होंने सदन में साफ शब्दों में कहा कि यह दबाव स्थानीय सांसद, विधायक, मंत्री का था कांड के नाम पर बदले की भावना से कार्रवाई की गई है । इसके अलावा उन्होंने कहा की बस्तर में एक-दो दिन में दस-दस गाड़ियां जल रही है…सरकार के पास आईबी की रिपोर्ट है, इसके बाद भी सरकार क्या कर रही है? बस्तर में आदिवासी आज डरा हुआ है…सरकार बंदूक की नोक पर शासन करना चाहती है…गोली किसी को भी लगे मर आदिवासी रहा है..बस्तर के आदिवासियों का दिल बंदूक की नोक पर नहीं जी सकते.सरकार बिजली, पानी, सड़क, स्कूल देकर आदिवासियों का दिल जीत सकती है….दिल जीतने की कोशिश करिए…बस्तर से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा.