19-02-2018 18:47:31 .
जगदलपुर । यातायात पुलिस ने शहर में दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने और लोगो को जागृत करने का अभियान चलाया हुआ है। आये दिन यातायात पुलिस नए तरीके अपना कर लोगो से सीधे जुड़ते हुवे उन्हें यातायात नियमो के प्रति सजग व जागृत कर रही है । इसी अभियान के तहत सोमवार को शहर के चांदनी चौक में जिंगल ऑडियो सिस्टम का शुभारंभ किया गया । इस सिस्टम में तीन स्पीकर सिग्नल पर लगाये गए है जो एम्पलीफायर से कनेक्ट है लाल बत्ती पर जब वाहन चालक सिग्नल पर रुकते है तब रिकॉडेड साउंड प्ले होते है । यातायात पुलिस द्वारा अब इस सिस्टम के माध्यम से लोगो को ट्रैफिक नियमो व दुर्घटनाओं से बचने का पाठ पढ़ाया जायगा ।
इस सिस्टम के विषय मे चर्चा के दौरान यातायात प्रभारी मोहशीन खान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के निर्देशन में आज शहर के चांदनी चौक में जिंगल ऑडियो सिस्टम का शुभारम्भ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले के द्वारा किया गया। जिंगल ऑडियो सिस्टम जी. के. डिजिटल के सहयोग से यातयात पुलिस के द्वारा लगवाया गया है।जिंगल ऑडियो में चौक में हरी बत्ती का इंतजार करने वाले दुपहिया, चारपहिया, ऑटो चालकों को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने एवं नियमो का पालन करने दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, तेज गति से वाहन न चलाने, सिग्नल लाइट के नियम का पालन करने, एवं दुर्घटना से कैसे बचें इन सब बातों को ऑडियो के माध्यम से वाहन चालकों को में सुनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त शासकीय योजनाओं के बारे में भी प्रचार प्रसार किया जाएगा।आगामी दिनों में जिंगल ऑडियो के साथ साथ शहर के अन्य सिग्नल वाले चौराहो पर एल ई डी स्क्रीन लगाकर यातायात नियमो का प्रचार प्रसार किआ जाएगा एवं यातयात नियमो के प्रति वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा।