18-02-2018 18:42:43 .
जगदलपुर। सुकमा से बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ हुए नक्सली हमले में 2 सुरक्षाबल के जवानों के शहीद होने समेत चार लोग मारे जाने की खबर है अतिरिक्त पुलिस बल को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक जवान घायल हुये हैं घायलों में से तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिये रायपुर रेफर किया गया है ।
कैसे हुआ हमला
जानकारी के मुताबिक, चिंतागुफा से इंजेरम सड़क निर्माण का काम चल रहा है. जवानों का दल रोड ओपनिंग और निर्माण की सुरक्षा के लिए निकला था एंबुश लगाए नक्सलियों ने दोपहर करीब 12 बजे के बीच हमला कर दिया। जवान संभल पाते, इससे पहले ही नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। साथ ही बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने वहां सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों में आग लगा दिया है। वही माओवादियों एक मज़दूर और निर्माण कार्य में लगे मुंशी की भी हत्या कर दी है । इस हमले में मड़कम हंदा एवं मुकेश कड़ती शहीद हो गए जबकि छह अन्य जवान सालवन राजा, चापा राकेश, शिवराम सोनी, पदम् सोयम, रूप सिंह पोयाम एवं सोढ़ी बच्चा घायल हो गए हैं।