13-02-2018 17:48:40 .
जगदलपुर। शहर की सड़को पर आज अलग नजारा देखने को मिला पुलिस के आला अधिकारी लोगो को गुलाब देते नजर आये दरसअल नव पदस्थ एसपी डी श्रवण के निर्देशन में सीएसपी डॉ. यूलैंडन यार्क और यातायात पुलिस प्रभारी मोहसिन खान ने नगर निगम का सहयोग लेते हुवे शहर की सबसे भीड़ भाड़ वाली सड़को में हुवे अतिक्रमण को हटवाया तो वही जिन दुकानों के सामने सु-व्यवस्थित तरिके से वाहन पार्क किये हुवे दिखे उन दुकानदारों को सीएसपी व यातायात प्रभारी ने गुलाब देकर प्रोत्साहित भी किया। आपको बता दे इन अतिक्रमणो व सड़को पर यत्र तत्र खड़े दुपहिया व चौपहिया वाहनों से आये दिन जाम की स्तथि बन जाती थी जिससे निपटने पुलिस ने इस तरह का नायब तरीका खोजा है गुलाब देने अलावा पुलिस विभाग द्वारा आज जगह जगह पोस्टर बाट कर लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया साथ ही दुकानदारों से फुटपाथ पर सामान न रखने की अपील भी की। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान पर चर्चा के दौरान सीएसपी डॉ. यूलैंडन यार्क ने बताया की पुलिस व निगम का सहयोग लेते हुवे लोगो में जागरूकता फ़ैलाने इस अभियान की शुरुवात आज से की गई है मेन रोड व अन्य मुख्य मार्गो के व्यापारियों से मिलकर अपना सामान सड़को पर नहीं रखने की अपील की गई है जिससे इन सड़को पर जाम की स्तथि ना बने। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।