30-01-2018 23:14:30 .
जगदलपुर । परपा पुलिस ने मंगलवार को केशलूर से सटे मुरुमगुड़ा के पास दो क्विंटल 40 किलो गांजा सहित तीन आरोपियों को पकड़ा है बताया जा रहा है ये ओडिशा से गांजा खरीदकर महाराष्ट्र ले जा रहे थे ।
परपा टी आई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण तथा अतरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के निर्देशन में लगतार वाहनों की चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है हमे मुखबिर की सूचना मिली कि तीन संदिग्ध ओडिशा के रास्ते से बड़े पैमाने पे गांजा लेकर आ रहे है । इसी सूचना पर चैकिंग के दौरान नैशनल हाइवे पे मुरुमगुड़ा के पास एक सफेद पिकअप की तलाशी ली गई जहाँ पिकअप वाहन के डाले में विशेष प्रकार से तैयार किये खाँचे में छिपा कर रखे गए 120 पैकेट गांजा बरामद किया साथ ही पुलिस ने 3 तस्करो कैलाश इंगले, प्रकाश ताड़े, किशोर इंगले को भी रंगे हाथ धार दबोचा तीनो महाराष्ट्र के रहने वाले है । इनसे पूछताछ करने पर बताया कि ये उड़ीसा के मलकानगिरी से गांजा खरीद कर महाराष्ट्र ले जा रहे थे । इसकी बाजार में कीमत 24 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।