30-01-2018 19:20:06 .
जगदलपुर । पुलिस ने बाईक चोर गिरोह के एक सदस्य को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कोरापुट उड़ीसा के हिरली गुड़ा में रहने वाले दया हरिजन उर्फ बूड़ो के रूप में हुई है।
आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की ग्यारह
दोपहिया वाहनों को भी बरामद किया है। बरामद गाड़ियों में दो हीरो होण्डा स्प्लेंडर, दो पैशन प्रो, दो पैशन प्लस, चार सीडी डीलक्स, एक होंडा साइन गाड़ी है ।
एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि
पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के निर्देशन व मार्गदर्शन में चोरों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान में क्राईम ब्रांच की टीम को सफलता हाथ लगी है क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति आमगुड़ा चौक के निकट खड़ा है जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि शहर और शहर के बाहर अनेक जगहों से उसने बाइक चोरी की है इसके साथ अन्य दो साथी भी है जो मिलकर बाईक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे । साथ ही एएसपी लखन पटले ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के अन्य दो साथियों की तलाशी की जा रही है व आरोपी के पास से बरामद सारे वाहनों की डिटेल खंगाली जा रही है गाड़ी चोरी कर उन्हें ठिकाने तक पहुचाने के लिए आरोपी फिल्मी तरीका अपनाते थे. उन्होंने आशंका जताते हुवे कहा है कि सम्भवतः आरोपी चोरी की गाड़ी को ठिकाने तक पहुँचने के लिए का नंबर प्लेट बदलकर देते हो इसलिए गाड़ी के चेचिस व इंजन नम्बर की मिलान करने आरटीओ विभाग की मदद भी ली जा रही है ।