बीजापुर। दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों के कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर चौथी बार विनोद मिश्रा को चुना गया है। इसी तरह गोपाल मण्डल को चौथी बार एसोसिएशन का सचिव बनाया गया है। दंतेवाड़ा के मंगल भवन में एसोसिएशन की कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। इसमें तीनों जिलों से एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे। इनके अलावा जगदलपुर एवं रायपुर के भी प्रतिनिधि मौजूद थे।