न्यूज़ डेस्क । ब्लॉक मुख्यालय तोकापाल के निकट रायकोट में दीप्ति कॉन्वेंट स्कूल की बच्चो से भरी बस और हाईवा में सीधी भिड़ंत हो गई जिसमें 24 बच्चों में चोट आई है वही स्कूल बस ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है । घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल बच्चों को सुरक्षित निकलते हुवे कोड़ेंनार और परपा थाने में सूचना दी जिससे घायल बच्चो को सही समय पर अस्पताल पहुँचाया जा सका । समाचार लिखे जाने तक हाइवा चालक फरार बताया जा रहा है । घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि तोकापाल स्थित दीप्ति कॉन्वेंट स्कूल की बस बच्चों को लेकर उनके घर छोड़ने जा रही थी, इसी बीच रायकोट के नजदीक यह हादसा हुआ अनियंत्रित हाइवा एक दोपहिया वाहन को टक्कर मरते हुवे सामने से आ रही स्कूल बस से जा टकराया । घटना पुष्टि करते हुवे परपा थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि कोडेनार और परपा थाने की टीम मौके पर स्थिति को संभालते हुवे घायल बच्चो को अस्पताल पहुँचाया है उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीम की प्राथमिकता यह थी कि घायल बच्चो को कम समय मे अस्पताल कैसे पहुचाया जाये जिससे उनकी स्थिति में जल्द सुधार आये । बच्चो के अलावा स्कूल बस ड्राइवर को गंभीर चोट आई है जिसे मेकाज में भर्ती करवाया गया है । वही घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा मंत्री केदार कश्यप घायल बच्चों मिलने मेकाज पहुंचे ।