न्यूज डेस्क । नारायणपुर जिले के इरपानार जंगल में पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़ चार जवान शहीद हो गए, जबकि 6 से अधिक जवानों के घायल होने की खबर है वही पुलिस अधिकारियों ने इस मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने का दावा भी किया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक जिले में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। इस दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अचानक हमला कर दिया। पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए हैं. 'शहीदों में दो सब इंस्पेक्टर और दो आरक्षक शामिल हैं. जबकि 6 जवान बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक si विनोद कौशिक, si मूलचंद कवर शहीद हो गए है । संजय पटेल, आर रोहित, संतोष कुमार, ब्रजेश कुमार, नंदकुमार, रोहित बेसरा, जोगेंद्र उइके, घायल बताये जा रहे है । शहीद जवानों को लाने के लिए जगदलपुर से नारायणपुर के लिए हेलीकॉप्टर रवाना कर दिया गया है.वहीं दूसरी ओर घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है । गंभीर तौर पर घायलों को रायपुर के अस्पताल भेजा गया है ।इस घटना के तत्काल बाद आईजी विवेकानंद नारायणपुर पहुंचे गये हैं