21-01-2018 20:34:23 .
जगदलपुर। यातायात एवं आरटीओ विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर रविवार को स्कूल बसों की फिटनेस, बसों की चेकिंग एवं चालक, परिचालक का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया स्कूल बसों में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं, यह सुनिश्चित करने यातायात पुलिस पिछले कुछ समय से अभियान चला रही है जिसके बाद स्कूल बसों का फिटनेस परीक्षण किया गया ।
पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के निर्देश पर शुरू किए गए अभियान के तहत यातायात पुलिस स्कूली वाहन की जांच व कार्रवाई कर रही है। स्कूल बसो में जाने व आने वाले बच्चों को किसी दुर्घटना का शिकार न हो ना पड़े, इसके लिए नियमों को सख्त करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक दिशा-निर्देश जारी किया था। गाइडलाइन के अनुसार स्कूल संचालकों को अपने स्कूल बसों को अप टू डेट करने कहा गया था। सभी स्कूल बसों में कायदों का अक्षरशः पालन किया जा रहा या नहीं, यह सुनिश्चित करने यातायात विभाग ने आज सघन जांच अभियान शुरू किया साथ ही शिविर लगाकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बस एवं ऑटो चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया गया।
आज हुवे चेकिंग के दौरान सेंट जेवियर, दीप्ति कान्वेंट, हम अकादमी, निर्मल विद्यालय, आदेश्वर पब्लिक स्कूल की बसों में खामियां पाई गई जहां खामियों को तत्काल दूर करने एवं कागजात दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही साथ इसी चैकिग शिविर में लगभग 200 ऑटो एवं स्कूल बस चालको का स्वास्थ परीक्षण किया गया। जिसमें 25 आंख की समस्या, 15 शुगर की समस्या तथा 45 हाई बीपी की समस्या निकली जिन्हें अच्छे इलाज के लिए महारानी अस्पताल जाने की सलाह शिविर में उपस्थित डॉक्टरों द्वारा दिया गया।
इस संबंध में चर्चा के दौरान यातायात प्रभारी मोहसिन खान ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल बस व अन्य स्कूली वाहनों के लिए निर्धारित गाइडलाइन का पालन जरूरी है। यही वजह है जो पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सघन जांच अभियान शुरू किया गया है, जो आगे भी जारी रहेगा। सुप्रीम कोर्ट से जारी गाइडलाइन के अनुसार परीक्षण किया गया। जिन स्कूल बसों में निर्देशों का पालन नहीं किया जाएगा, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्कूल बस चेकिंग अभियान में आरटीओ एस के कंवर, यातायात प्रभारी मोहसिन खान , आरटीओ SI संदीप गुप्ता ,SI मुनेश्वर सिंह, नरेश संकट, सहित यातायात एवं आरटीओ विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।