19-01-2018 22:08:24 .
जगदलपुर। नगर पालिक निगम के जलप्रदाय शाखा ने पिछले कई सालों के जलकर वसूली मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जलप्रदाय विभाग ने पिछले माह तीस लाख सन्तानबे हजार के करीब हुई थी और चालू वर्ष 2017 में करीब एक करोड़ तिरासी लाख की वसूली हुई है। परंतु अब की स्थिति में बाइस लाख बाइस हजार तीन सौ पचास रुपये की वसूली हो चुकी है। इस प्रकार वसूली में अब चालू वित्तीय वर्ष के कुल डिमांड तीन करोड़ अट्ठाइस लाख छियासी हजार में से एक करोड़ सन्तानबे लाख चौतीस हजार चार सौ छ्यासी रुपये जमा किये जा चुके है जो की कुल मांग का 60% की वसूली है। इसी प्रकार बकाया मांग में अब तक अड़तालीस लाख उन्यासी हजार की वसूली हो चुकी है। जो कि कुल मांग का 44% है। यानी कुल वसूली लगभग 58% की हो गई है। अब आने वाले 70 दिनों में एक करोड़ तिरानबे लाख की वसूली की जानी शेष है।
जलकर के लगातार बढ़ते ग्राफ से निकाय की वित्तीय स्थिति सुधरी है। निगम के जलप्रदाय विभाग लगातार बाकायेदारों पर नोटिस जारी करते हुए कनेक्शन विच्छेद सहित कुर्की नोटिस भी जारी किया जा रहा है।
नगर पालिक निगम जगदलपुर आयुक्त श्री ए के हालदार के निर्देश ऊपरान्त जलकर प्रभारी वनिष दुबे सभी वार्डो में लगातार बाकायेदारों को नोटिस सूचना जारी कर रहे है परंतु कई लोग लापरवाही करते हुए जलकर की राशि जमा नही कर रहे हैं। इस संबंध में जलकर प्रभारी ने बताया कि बाकायेदारों की सूची बनते है माह फरवरी से सभी वार्डों के बाकायेदारों के नल कनेक्शन काटे जाएंगे। इस कार्यवाही से गर्मियों में उन्हें पानी नही मिल पायेगा। अभी तक विभाग ने सभी उपभोक्ताओं को पर्याप्त समय भी दिया है परंतु अब किसी को न ही समय दिया जाएगा और न ही कार्यवाही रोकी जाएगी। जो भी कार्यवाही होगी उच्चाधिकारियों के निर्देश पर की जाएगी।