15-01-2018 23:00:37 .
जगदलपुर । शहर की पुलिसिंग में कुछ बदलाव करते हुए महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा के लिए बनाये गए "पिंक स्क्वॉयड" व बस्तर की नकारात्म छवि को मिटाने व बस्तर में पर्यटकों को बेहतर सहयोग देने के लिए पर्यटन पुलिस का सोमवार को आधिकारिक लांचिंग किया गया।आपको बता दे "पिंक"-पुलिसिंग थ्रू नुरचरिंग एंड केयरिंग स्क्वॉयड का मुख्य काम महिलाओ तथा बच्चियों के साथ होने वाले अपराध से बचाव व महिलाओं की निजी स्वच्छता , बच्चियों में समय के साथ होने वाले शारीरिक बदलाव की जानकारी दे कर उन्हें जागृत करना है । यह टीम शहर के 48 वार्डो में ऐक्टिव है 1300 से अधिक महिलाएं अबतक इस टीम से जुड़ चुकी है । "पिंक स्क्वॉयड" के लांचिंग के मौके पे बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि पिंक टीम का गठन महिलाओं, युवतियों और बच्चियों की सुरक्षा व उन्हें जागृत करने के लिए बनाया गया है । उन्होंने दो टूक शब्दों में कहाँ की शराब, जुआ पकड़ना यह पिंक टीम का काम नही होना चाहिए यह बाय प्रोडक्ट है । पिंक टीम का मुख्य काम युवतियों और बच्चियों को जागरूक करना है कानूनी जानकारी के अलावा युवतियों और बच्चियों में समय के साथ आने वाले शारारिक बदलावों के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक करना है।
वही डीआईजी सुंदर राज पी ने बताया कि "पिंक स्क्वॉयड" और "पर्यटन पुलिस" सामाजिक पुलिसिंग की अच्छी पहल है बस्तर की नकारात्मक छवि को दूर करने पर्यटन पुलिस जैसे माध्यमो से बहुत मदद मिलेगी।
ज्ञात हो सामाजिक पुलिसिंग में विभिन्न बदलाव कर लोगो को जोड़ने के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले निवर्तमान बस्तर एसपी आरिफ एच. शेख ने पिंक टीम को मूर्त रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि बस्तर में कामयूनिटी पुलिसिंग के कई प्रयोग किये गए थे "पिंक टीम" "पर्यटन पुलिस" उसी का हिस्सा है । पिंक टीम को प्रारंभिक तौर पे 10 वार्डो में ट्रेनिग के तौर पे कार्य करने दिया गया था । जहां महिलाओ और युवतियों के अच्छा प्रतिसाद मिला , अब पिंक टीम 48 वार्डो में कार्य कर रही है 1300 महिलाएं इस टीम से जुड़ चुकी है इस टीम का साथ देने के लिए महिला बाल विकास , श्रम विभाग , Ngo भी होंगे यह टीम महिलाओ और बच्चियो के लिए काम तो करंगे ही साथ ही इस टीम के पास वार्ड की महिलाओं, युवतियों, बच्चियों का पूरा डाटा होगा साथ ही लड़को को उनकी जिम्मेदारी बताई जायगी केनिया की एक संस्था "No means no" जो कि 100 देशो में कार्यरत है यह संस्था लड़को को ट्रेनिंग देता है इनकी ट्रेनिग का मुख्य उद्देश्य लड़कियों के प्रति लड़को का नजरिया बदलने की होती है । इस एन.जी.ओ से टाई अप किया गया है यह संस्था भी पिंक टीम की मदद करेगी । एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पिंक फ़िल्म से मोटिवेशन मिला है ।
कार्यक्रम में बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा, डीआईजी सुंदर राज पी निवर्तमान बस्तर एसपी आरिफ एच. शेख नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक बस्तर डी. श्रवण, जिला पंचायत सीईओ रितेश अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बस्तर लखन पटले, एपीटीएस जगदलपुर सेनानी बी.पी. शर्मा, अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।