14-01-2018 20:51:58 .
जगदलपुर। युवा जनता कांग्रेस के बस्तर संभाग अध्यक्ष जावेद खान ने कोन्टा विधानसभा के एक दिवसीय दौरे किया वहां से लौटने के बाद प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दोनो ही राष्ट्रीय दलो पर गंभीर आरोप लगाया है, उन्होंने उडीसा के मोटू गांव तथा आंध्र प्रदेश के चट्टी गांव से सुकमा जिले की तुलना करते हुए यह बयान दिया है की भौगोलिक स्थिति तथा नक्सल समस्या एक समान होने के बावजूद आज उडीसा के मोटू गांव जो शबरी नदी के उस पार पडता है तथा आंध्रप्रदेश सीमा प्रारंभ होते ही पहला गांव जिसका नाम चट्टी है वहा विकास की गंगा बह रही है, लोगो को अच्छी सड़क बिजली पानी तथा मूलभूत सभी सुविधाए मिल रही है, एक तरफ उडीसा के मोटू गांव मलकानगिरी तक हाईवे जैसी सड़क है प्रत्येक गांव मे बिजली पानी है वही दूसरी तरफ सुकमा और कोंटा जहा के वासियो को नक्सल समस्या के नाम पर मौजूदा सरकार बेवकूफ बनाया जा रहा है ,साथ ही जावेद ने आरोप लगाते हुवे कहा है कि नक्सल उन्मूलन तथा क्षेत्र के विकास के लिए आ रही केन्द्र की राशि का जमकर बंदरबांट कर रहे है,एक तरफ बस्तर सांसद को दक्षिण बस्तर से तथा क्षेत्र के मूल निवासी आदिवासीयो की समस्याओ से कोई सरोकार नही वो केवल सांसद प्रतिनिधि नियुक्त कर दक्षिण बस्तर से अपना पल्ला झाड चुके है और वही कांग्रेस के स्थानीय विधायक तथा उप नेता प्रतिपक्ष जुबानी फायर ही कर रहे है, दोनो ही बड़े आदिवासी जनप्रतिनिधियो को कोन्टा विधानसभा के आदिवासी जनता से कोई सरोकार नही है जनता कांग्रेस छग जे के संस्थापक अजीत जोगी जी की वह बात दक्षिण बस्तर मे सत्य दिखाई पड़ती है जिसमे उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ का तथा बस्तर का विकास क्षेत्रीय दल ही कर सकते है आज उडीसा मे क्षेत्रीय दल की सरकार है और वही आंध्र मे क्षेत्रीय दल की सरकार है वही छत्तीसगढ मे पिछले 14 वर्षो से भाजपा की सरकार है और कोन्टा विधानसभा मे पिछले 10 वर्षो से कांग्रेस के विधायक है जो अब उप नेता प्रतिपक्ष बन चुके है, क्षेत्र की जनता के सामने इनका पर्दाफाश हो चुका है आगामी चुनाव मे जनता इन दोनो राष्ट्रीय दलो को सबक सिखाने तैयार बैठी है तथा बस्तर मे जनता कांग्रेस छग जे मजबूत विकल्प के रूप मे सामने आया है तथा लगातार पार्टी का जनाधार बढ रहा है! खान ने बताया गुरूवार को एक दिवसीय दौरे पर नगर पंचायत कोन्टा मे युवा जनता कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई थी जिसमे संगठन विस्तार, पोलिंग बूथ पर कार्य तथा स्थानीय मुद्दो पर हावी होने के निर्देश स्थानीय युवा टीम को दिया गया है।