09-01-2018 13:54:27 .
जगदलपुर।बस्तर की बेटी दीप्ति पैकरा जिले में नया इतिहास गढ़ने जा रही है। राज्य सरकार ने उसे एक दिन का कलेक्टर नियुक्त किया है। आपको बतादे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल के 14 वर्ष पूरे होने और स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर में आयोजित की गई “यूथ स्पार्क- खेलेगा छत्तीसगढ़ जीतेगा के तहत युवाओं को सरकार से जोड़ने के लिए राज्य के 27 जिलों के कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं को यूथ स्पार्क प्रतियोगिता में शामिल किया गया था 5 लाख प्रतिभागियों के बीच कड़े बौद्धिक मुकाबाले के बाद 27 प्रतिभागियों का चयन किया गया, जिसमें दीप्ति का चयन हुआ। वह जगदलपुर कलेक्टर धनंजय देवांगन के साथ शेडो कलेक्टर के तौर पर रहेंगी तथा प्रत्येक प्रशासनिक गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखेगी व उनके काम काज को देखकर अपने एक्सपीरियंस शेयर करेंगी। दीप्ति अभी बस्तर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है । गौरतलब है कि प्रदेश भर के 519 कॉलेज के लगभग 5 लाख युवाओं से चार चरणों में कड़ा संघर्ष कर अंतिम एवं पांचवें चरण तक पहुँची है । शेडो कलेक्टर के तौर पर नियुक्त दीप्ति की दिनभर की प्रशासनिक गतिविधियों की वीडियो रिकार्डिंग तैयार की जाएगी अन्य सभी जिलों के प्रतिभागियों से इसकी तुलना की जाएगी जिसमें तीन टॉप प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा 10 जनवरी को टॉप 3 प्रतिभागियों की घोषणा की जाएगी विजेता प्रतिभागियों को 12 जनवरी युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 51 हजार व द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागी को क्रमशः 31 हजार व 21 हजार रुपए नकद दिया जाएगा।